sb.scorecardresearch

Published 20:08 IST, August 30th 2024

मिल्खा सिंह और पीटी उषा जिसके लिए तरसे, UP की लड़की को मिली वो बड़ी कामयाबी; रच डाला इतिहास

फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह और उड़न परी के नाम से प्रख्यात पीटी उषा ने स्प्रिंट की दुनिया में काफी नाम कमाया है, मगर वो एक चीज के लिए तरसे हैं।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
मिल्खा सिंह और पीटी उषा जिसके लिए तरसे, UP की लड़की को मिली वो बड़ी कामयाबी; रच डाला इतिहास
undefined | Image: undefined

Paris Paralympics 2024: हमारे देश में स्प्रिंट (Sprint) की दुनिया के महान एथलीट पैदा हुए हैं, जिनमें सबसे ऊपर नाम स्वर्गीय मिल्खा सिंह (Milkha Singh) और भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की मौजूदा अध्यक्ष पीटी उषा (PT Usha) का है। 

मिल्खा सिंह (Milkha Singh) और पीटी उषा (PT Usha) ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में देश के लिए न जाने कितने मेडल जीते और देश का नाम रोशन किया, लेकिन दोनों अपने करियर में एक चीज के लिए तरसते रह गए, लेकिन वो अब UP की एक लड़की को मिल गई है। उत्तर प्रदेश (UP) की एक धाविका (Sprinter) ने ऐसा कारनामा किया है कि स्प्रिंट (Sprint) की दुनिया में खलबली मचा दी है। 

प्रीति पाल ने रचा इतिहास 

दरअसल हम बात कर रहे हैं भारत की पेरा एथलीट प्रीति पाल (Preethi Pal) की, जिन्होंने मौजूदा 2024 पेरिस पैरालंपिक (Paris Paralympics 2024) में वो कामयाबी हासिल की है, जिसके लिए स्वर्गीय मिल्खा सिंह (Milkha Singh) और पीटी उषा (PT Usha) तरसते रहे। उत्तर प्रदेश की रहने वाली 23 साल की प्रीति पाल (Preethi Pal) ने पेरिस पैरालंपिक में स्प्रिंट में मेडल जीतकर इतिहास रचा है। 

प्रीति पाल (Preethi Pal) ने 2024 पेरिस पैरालंपिक (Paris Paralympics 2024) के दूसरे दिन शुक्रवार को महिलाओं की 100 मीटर (100M) टी35 रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने 100 मीटर की दौड़ 14.21 सेकंड में पूरी की और तीसरा स्थान हासिल कर देश के लिए दूसरा ब्रॉन्ज मेडल जीता। प्रीति ने अपने पैरालंपिक में डेब्यू में ही वो कर दिखाया, जो आज तक भारत की स्प्रिंट दुनिया में नहीं हुआ। 

दरअसल प्रीति पाल (Preethi Pal) ने अपने इस शानदार प्रदर्शन के साथ इतिहास रचा है। उन्होंने पैरालंपिक खेलों (Paralympics) के इतिहास में भारत के लिए ट्रैक एंड फील्ड का पहला पदक जीता है। वो पहली भारतीय एथलीट हैं, जिसने ट्रैक स्पर्धा में मेडल जीता है। 

फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह (Milkha Singh) और उड़न परी के नाम से जानी जाने वाली पीटी उषा (PT Usha) ने स्प्रिंट की दुनिया में काफी नाम कमाया है। मिल्खा सिंह (Milkha Singh) ने तो एशियन गेम्स में 4 बार गोल्ड मेडल जीता है, लेकिन ये दोनों ही एथलीट अपने-अपने समय में ओलंपिक मेडल (Olympic Medal) नहीं जीत पाए हैं। यहां तक कि भारत (India) का कोई भी धावक अब तक ओलंपिक में मेडल नहीं जीत पाया। ऐसे में पैरालंपिक में मेडल जीतना वाकई बड़ी बात है। प्रीति पाल की हर जगह तारीफ की जा रही है। 

ये भी पढ़ें- KBC के सेट पर पहुंचे मनु भाकर और अमन सेहरावत, BIG B के साथ इस दिन टीवी पर दिखेंगे ओलंपिक मेडलिस्ट

Updated 22:16 IST, August 31st 2024