sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 07:37 IST, August 29th 2024

Paralympics 2024: धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी के बाद खेलों का आगाज, देखें पहले दिन भारत का पूरा शेड्यूल

Paralympics 2024 Day 1 India Schedule: भारत के पैरा-एथलीटों का गुरुवार को व्यस्त कार्यक्रम है, जिसकी शुरुआत दोपहर से कई पैरा-बैडमिंटन मैचों से होगी।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Paralympics
India's Bhagyashri Mahavrao Jadhav and Sumit Antil led the Indian contingent during the Opening Ceremony for the 2024 Paralympics. | Image: AP

Paris Paralympics 2024 Day-1 India Schedule: फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक के बाद अब पैरालंपिक 2024 का आयोजन हो रहा है। बुधवार, 28 अगस्त को मेगा इवेंट का भव्य ओपनिंग सेरेमनी हुआ। भारत की तरफ से स्टार जैलविन पैरा एथलीट सुमित अंतिल और महिला शॉटपुट खिलाड़ी भाग्यश्री जाधव जाधव ने तिरंगा लेकर देश का नेतृत्व किया।

पेरिस पैरालंपिक 2024 में 84 भारतीय एथलीट 12 अलग-अलग खेलों में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है और इन्हें 140 करोड़ भारतीयों के लिए एक प्रेरणा का सोर्स बताया है। पीएम मोदी ने अपने X हैंडल पर लिखा, ''140 करोड़ भारतीय पेरिस पैरालंपिक 2024 में हमारे दल को शुभकामनाएं देते हैं। प्रत्येक एथलीट का साहस और दृढ़ संकल्प पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है। हर कोई अपनी सफलता के लिए प्रयासरत है।''

पहले दिन भारत का पूरा शेड्यूल

भारत के पैरा-एथलीटों का गुरुवार को व्यस्त कार्यक्रम है, जिसकी शुरुआत दोपहर से कई पैरा-बैडमिंटन मैचों से होगी। मिश्रित युगल SL3-SU5 ग्रुप-स्टेज मैच में नितेश कुमार और थुलासिमथी मुरुगेसन का सामना सुहास यथिराज और पलक कोहली से होगा। इसके साथ ही पुरुष एकल एसएल4 ग्रुप चरण में सुहास यतिराज का मुकाबला इंडोनेशिया के हिकमत रामदानी से होगा। एक अन्य मिश्रित युगल स्पर्धा में एसएच6 ग्रुप चरण में शिवराजन सोलाईमलाई और निथ्या श्री सिवन का मुकाबला यूएसए के माइल्स क्रेजेवस्की और जेसी साइमन से होगा। देखें पूरा शेड्यूल

दोपहर 12 बजे: पैरा बैडमिंटन - मिश्रित युगल SL3-SU5 ग्रुप प्ले स्टेज - ग्रुप ए - नितेश कुमार/तुलसिमथी मुरुगेसन बनाम सुहास यतिराज/पलक कोहली

दोपहर 12:40: पैरा बैडमिंटन - मिश्रित युगल एसएच6 ग्रुप प्ले स्टेज - ग्रुप बी - शिवराजन सोलाईमलाई/निथ्या श्री सुमति सिवन बनाम माइल्स क्रेजेवस्की/जैसी साइमन (यूएसए)

दोपहर 2 बजे: पैरा बैडमिंटन - महिला एकल एसएल3 ग्रुप प्ले स्टेज - ग्रुप ए - मानसी जोशी बनाम कोनिता इख्तियार सयाकुरोह (इंडोनेशिया)

दोपहर 2 बजे: पैरा बैडमिंटन - महिला एकल एसएल3 ग्रुप प्ले स्टेज - ग्रुप बी - मनदीप कौर बनाम मरियम एनिओला बोलाजी (NGR)

दोपहर 2:34: महिला ताइक्वांडो K44 -47 किग्रा, राउंड ऑफ़ 16 - अरुणा बनाम नूरसिहान एकिंसी (टीयूआर)

शाम 7:39: पैरा साइक्लिंग ट्रैक - महिला सी1-3 3000 मीटर व्यक्तिगत परस्यूट मेडल राउंड - ज्योति गडेरिया (योग्यता के आधार पर)

रात 08:30 - पैरा तीरंदाजी - पुरुष व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन रैंकिंग राउंड - राकेश कुमार (डब्ल्यू2), श्याम सुंदर स्वामी (एसटी)

रात 08:30 - पैरा तीरंदाजी - महिला व्यक्तिगत रिकर्व ओपन रैंकिंग राउंड - पूजा (एसटी)

रात 08:30 - पैरा तायक्वोंडो - महिला K44 -47 किग्रा, रेपेचेज - अरुणा (योग्यता के आधार पर)

रात 9:34 - पैरा ताइक्वांडो - महिला K44 -47 किग्रा, सेमीफ़ाइनल - अरुणा (योग्यता के आधार पर)

रात 10:10 - पैरा बैडमिंटन - मिश्रित युगल SL3-SU5 ग्रुप प्ले स्टेज - ग्रुप ए - नितेश कुमार/थुलसिमाथी मुरुगेसन बनाम हिकमत रामदानी/लीनी रात्रि ओक्टिला (INA)

रात 10:40बजे से - पैरा तायक्वोंडो - महिला K44 -47 किग्रा, कांस्य पदक राउंड - अरुणा (योग्यता के आधार पर)

रात 10:50 - पैरा बैडमिंटन - मिश्रित युगल SL3-SU5 ग्रुप प्ले स्टेज - ग्रुप ए - सुहास यतिराज/पलक कोहली बनाम लुकास मजूर/फॉस्टिन नोएल (एफआरए)

देर रात - पैरा तायक्वोंडो - महिला K44 -47 किग्रा, फाइनल - अरुणा (योग्यता के आधार पर)

इसे भी पढ़ें: पैरालंपिक में एथलेटिक्स में भारत 10 पदक जीत सकता है: कोच सत्यनारायण
 

अपडेटेड 07:37 IST, August 29th 2024