sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 18:09 IST, August 30th 2024

BREAKING: पेरिस पैरालंपिक में भारत को एक और मेडल, मनीष ने शूटिंग में जीता सिल्वर

2024 पेरिस पैरालंपिक से भारत के लिए एक और खुशखबरी आई है। भारत ने पैरालंपिक खेलों में एक और मेडल जीता है। मनीष नरवाल ने शूटिंग में सिल्वर मेडल हासिल किया है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
another medal for india in paris paralympics 2024 manish narwal won silver
पेरिस पैरालंपिक में भारत को एक और मेडल | Image: X

Paris Paralympics 2024: पेरिस में जारी 2024 पैरालंपिक खेलों में भारत को एक और मेडल मिला है। मनीष नरवाल ने शूटिंग में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता है। पेरिस पैरालंपिक में शूटिंग से भारत का ये तीसरा पदक है। इससे पहले अवनि लेखारा ने गोल्ड और मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। 

22 साल के मनीष नरवाल ने मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 के फाइनल में 234.9 के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता है। 

2024 पेरिस पैरालंपिक के दूसरे दिन शुक्रवार को भारत का ये चौथा मेडल है। नरवाल के सिल्वर मेडल से पहले प्रीति पाल ने महिलाओं की 100 मीटर टी35 फाइनल में तीसरा स्थान हासिल कर ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसके साथ भारत ने एक ही दिन में 4 मेडल जीते। 

प्रीति पाल ने अपने इस शानदार प्रदर्शन के साथ इतिहास रचा है। उन्होंने पैरालंपिक खेलों के इतिहास में भारत के लिए ट्रैक एंड फील्ड का पहला पदक जीता है। 23 वर्षीय खिलाड़ी ने 100 मीटर दौड़ 14.21 सेकंड के अंदर पूरी की। 

ये भी पढ़ें- नीरज से जो काम रहा अधूरा, वो इस खिलाड़ी ने किया पूरा; Paris में GOLD जीतने पर PM मोदी ने दी बधाई

अपडेटेड 18:21 IST, August 30th 2024