Published 19:44 IST, October 1st 2024
EXCLUSIVE/ खेल से राजनीति में एंट्री पर खुलकर बोला ये स्टार खिलाड़ी, Vinesh Phogat के लिए बड़ा संदेश
पेरिस पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले एक पैरा एथलीट ने खेल से राजनीति में जाने पर ऐसा बयान दिया है, जो विनेश फोगाट को प्रोत्साहित करने का काम करेगा।
Advertisement
Vinesh Phogat News: विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) इन दिनों चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। ओलंपिक (Olympic) खेल चुकी भारत की ये दिग्गज पहलवान हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan Sabha Election) लड़ रही है। कांग्रेस ( Congress ) ने उन्हें उनके ससुराल जुलाना (Julana) से टिकट दिया है।
कुश्ती छोड़ राजनीति में आईं भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) चुनावी मैदान में फतह के लिए पूरी जी जान लगा रही हैं। विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) की राजनीति में एंट्री से हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan Sabha Election) दिलचस्प हो गया है। विनेश (Vinesh) ने 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में वजन ज्यादा होने के कारण डिसक्वालीफाई होने के बाद कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी थी, हालांकि सबको उम्मीद थी कि वो अपना फैसला बदलकर कुश्ती में वापसी करेंगी, लेकिन विनेश ने कुश्ती की जगह राजनीति को चुना।
राजनीति में एंट्री पर बवाल
विनेश (Vinesh) के राजनीति (Politics) में एंट्री के बाद से बवाल हो रहा है। बीजेपी ( BJP ) विनेश (Vinesh) और कांग्रेस ( Congress ) पर लगातार हमला कर रही है। वहीं भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) भी विनेश पर हमलावर हैं। उन्होंने अपने खिलाफ हुए प्रदर्शन को नोटंकी बताते हुए विनेश (Vinesh) की आलोचना की है, लेकिन इन सबके बीच एक पैरालंपिन मेडलिस्ट ने बड़ा बयान दिया है, जिससे विनेश को ताकत मिलेगी।
खिलाड़ी के राजनीति में जाने पर बोले कथुनिया
दरअसल हम बात कर रहे हैं 2024 पेरिस पैरालंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट योगेश कथुनिया की, जिन्होंने रिपब्लिक भारत के साथ एक्सक्लूजिव बातचीत में खिलाड़ियों के राजनीति में जाने पर चर्चा की है। पैरा डिस्कस थ्रो में सिल्वर मेडल जीतने वाले योगेश कथुनिया से जब पूछा गया कि आज कल खिलाड़ियों के राजनीति में जाने के चलन के बारे में उनकी क्या राय है, वो इसे कैसे देखते हैं तो कथुनिया ने कहा-
भारत में बहुत चीजों के बदलने की जरूरत है और एक खिलाड़ी का पीक टाइम ज्यादा नहीं रहता। 5, ज्यादा से ज्यादा 10 साल हो जाएगा। वैसे तो 5 साल से ऊपर कोई चलता नहीं। मान लिया कोई 10, 15 साल चल गया। तो एक नया करियर, राजनीति में आएगा। तो उसे पता होगा कि खेलों में क्या दिक्कतें हैं, देश में क्या दिक्कतें हैं। हमें सिर्फ स्पोर्ट्स के बारे में नहीं, बल्कि और भी चीजों के बारे में पता होता है। अगर कोई खिलाड़ी राजनीति में जाता है तो इससे हमारा ही फायदा है। मेरी तरफ से तो ये अच्छी बात है।
योगेश कथुनिया का ये बयान सुन विनेश को राजनीति में अच्छा काम करने की प्रेरणा मिलेगी। जैसा कि विनेश ने दावा भी किया है। बता दें कि विनेश (Vinesh) की तरह योगेश भी हरियाणा (Haryana) के रहने वाले हैं।
योगेश (Yogesh) ने अतीत में काफी मुश्किलों का सामना किया है। उन्हें बचपन में एक बीमारी हो गई थी, जिसके चलते उनका चलना बंद हो गया था, लेकिन उनकी मां ने योगेश (Yogesh) को ठीक करने के लिए जी जान लगा दी, जिसकी बदौलत योगेश (Yogesh) आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। योगेश (Yogesh) के पिता रिटायर्ड फोजी हैं। योगेश (Yogesh) के मुताबिक उनके पिता ने कारगिल युद्ध भी लड़ा है।
ये भी पढ़ें- PAK क्रिकेटर पर ये बयान देकर बुरी फंसी पंत की EX GF उर्वशी रौतेला, फैंस बोले- सानिया मिर्जा 2.0
19:42 IST, October 1st 2024