Published 15:58 IST, September 3rd 2024
पाकिस्तानी कुश्ती में बवाल, इंटरनेशनल पहलवान पर बड़ा एक्शन; बैन के बाद छीना गया ब्रॉन्ज मेडल
पाकिस्तान (Pakistan) में कुश्ती (Wrestling) में बड़ा बवाल देखने को मिला है। यहां एक इंटरनेशनल पहलवान पर पाकिस्तान कुश्ती महासंघ (PWF) ने बड़ा एक्शन लिया है।
Pakistan News: पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तानी कुश्ती में बड़ा बखेड़ा हो गया है। पाकिस्तान (Pakistan) के पहलवान (Wrestler) अली असद (Ali Asad) पर शक्ति वर्धक दवाओं के सेवन के लिए 4 साल का प्रतिबंध लगाया गया है और कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में जीता गया उनका ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) छीन लिया गया है।
पाकिस्तान कुश्ती महासंघ (PWF) ने पुष्टि की कि अली असद पर न केवल 4 साल के लिए प्रतिबंध लगाया गया है, बल्कि उनका कांस्य पदक भी छीन लिया गया है, जो उन्होंने 2022 में बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता था।
पाकिस्तान कुश्ती महासंघ (PWF) के एक अधिकारी ने कहा-
अंतरराष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (ITA) की जांच से पता चला है कि अली असद ने इस प्रतियोगिता के दौरान शक्ति वर्धक दवाइयां ली थीं।
ITA की जांच के बाद इस हफ्ते असद पर 4 साल का बैन लगाने और कॉमनवेल्थ गेम्स का उनका पदक छीनने का फैसला किया गया। जांच अधिकारी के मुताबिक असद की ओर से दी गई समय सीमा के अंदर आरोपों का जवाब न दिए जाने के बाद ये कार्ऱवाई की गई है।
पाकिस्तान में हालांकि ये पहली और इकलौती घटना नहीं है। इससे पहले कई पाकिस्तानी वेटलिफ्टर्स और पहलवानों को डोपिंग में फेल पाए जाने के बाद इसी तरह के प्रतिबंध का सामना करना पड़ा है। इस साल मई में, इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग फेडरेशन (IWF) ने डोपिंग रोधी नियमों के उल्लंघन के लिए 4 पाकिस्तानी भारोत्तोलकों पर 4 साल का प्रतिबंध लगाया था। अब्दुर रहमान, शरजील बट, गुलाम मुस्तफा और फरहान अमजद को 10 नवंबर, 2021 को अंतर्राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (ITA) टीम को नमूने देने से इनकार करने के बाद 2022 में निलंबित कर दिया गया था।
CAS में दायर की थी याचिका
बता दें कि पाकिस्तान के इन चारों भारोत्तोलकों ने अपने बचाव के लिए कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स यानि CAS में याचिका दायर की थी, जैसा कि 2024 पेरिस ओलंपिक में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने किया था, लेकिन पाकिस्तानी वेटलिफ्टर्स पर निलंबन बरकरार रहा।
ये भी पढ़ें- Sheetal Devi: वादे के पक्के हैं आनंद महिंद्रा, शीतल देवी को 18वें जन्मदिन पर देंगे ये शानदार तोहफा
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 17:14 IST, September 3rd 2024