sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 18:59 IST, September 2nd 2024

KBC में लगेगा ओलंपिक मेडलिस्टों का मेला, इस दिन अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर दिखेंगे ये पदकवीर

देश के लोकप्रिया रियालिटी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर ओलंपिक मेडलिस्टों का मेला लगने वाला है। पदकवीर बिग बी के साथ हॉट सीट पर दिखाई देने वाले हैं।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
olympic medalist will be on hot seat with amitabh bachchan in kbc
KBC के मंच पर लगेगा ओलंपिक मेडलिस्टों का मेला | Image: INSTAGRAM

Olympics Medalist on KBC: देश के सबसे बड़े और जाने-माने रियालिटी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) पर ओलंपिक मेडलिस्टों का मेला लगने वाला है। हालिया 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर नजर आएंगे। 

ओलंपिक (Olympics) जैसे दुनिया के सबसे बड़े खेल इवेंट में देश का नाम रोशन करने वाले भारतीय खिलाड़ी मनु भाकर (Manu Bhaker) और अमन सेहरावत (Aman Sehrawat) अपनी कामयाबी का जश्न मना रहे हैं। उन्हें लगातार मान-सम्मान मिल रहा है और ये कारवां अब कौन बनेगा करोड़पति यानि KBC तक पहुंच गया है।

सरकार और निजी संस्थाओं के बाद अब KBC ने इन ओलंपिक मेडलिस्ट (Olympics Medalist) खिलाड़ियों को सम्मानित करने का फैसला किया है और इसी कड़ी में दोनों को स्पेशल शो में निमंत्रित किया गया है। सोशल मीडिया पर दोनों युवा खिलाड़ियों के वीडियो सामने आए हैं। हाल ही में दोनों को मुंबई में KBC के सेट पर देखा गया था। 

वीडियो में आप शूटर मनु भाकर (Manu Bhaker) को आप खूबसूरत साड़ी में देख सकते हैं। वो क्रीम कलर की प्रिंटेड साड़ी में कहर ढा रही हैं। वहीं अमन सेहरावत (Aman Sehrwat) ब्लैक कलर के शानदार कोट पैंट में दिखाई दे रहे हैं। दोनों ही भारतीय खिलाड़ी जबरदस्त लुक में नजर आ रहे हैं।

खैर ये तो रही KBC के सेट की बात, लेकिन अब आप ये जानना चाह रहे होंगे कि ये दोनों ओलंपिक मेडलिस्ट भारतीय खिलाड़ी बिग बी यानि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachachan) के साथ टीवी पर कब नजर आएंगे। KBC के 16वें सीजन का ये स्पेशल एपिसोड रिकॉर्ड तो हो गया है, लेकिन टेलिकास्ट कब होगा? तो आइए आपके इन सब सवालों के जवाब देते हैं।

मनु-अमन का KBC एपिसोड कब आएगा?

सोनी टीवी की ओर से सोशल मीडिया पर मनु भाकर (Manu Bhaker) और अमन सेहरावत (Aman Sehrawat) के शो का प्रोमो जारी किया गया है। इसके मुताबिक ये एपिसोड 5 सितंबर को रात 9 बजे टेलिकास्ट होगा। यानि 5 सितंबर को टीचर्स डे वाले दिन मनु और अमन अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर होंगे। बता दें कि 22 वर्षीय मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल और मिक्स्ड 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वहीं 22 साल के अमन ने 57 क्रिगो फ्रीस्टाइल कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।

ये भी पढ़ें- जिस वजह से विनेश फोगाट को लगा जिंदगी का सबसे बड़ा झटका, बजरंग पूनिया ने उस पर कह दी बड़ी बात

अपडेटेड 18:59 IST, September 2nd 2024