sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 20:41 IST, June 4th 2024

रोहन बोपन्ना ने पेरिस ओलंपिक के लिए बालाजी को अपना जोड़ीदार चुना

भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने आगामी 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए अपने जोड़ीदार का नाम फाइनल कर लिया है। उन्होंने बालाजी को अपना पार्टनर चुना है।

Follow: Google News Icon
  • share
Indian Veteran Tennis Player Rohan Bopanna
भारत के दिग्गज टेनिस प्लेयर रोहन बोपन्ना | Image: X

Paris Olympics 2024: दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) ने फ्रेंच ओपन में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले एन श्रीराम बालाजी को पेरिस ओलंपिक के लिए अपना जोड़ीदार चुना है और अखिल भारतीय टेनिस महासंघ (AITA) के इस अनुभवी खिलाड़ी की पसंद पर आपत्ति जताने की संभावना नहीं है।

बोपन्ना ने AITA को ईमेल लिखकर अपने फैसले की जानकारी दी। इस ईमेल को टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) को भी भेजा गया है। AITA ने भी इसकी पुष्टि की है। बालाजी और मैक्सिको के उनके जोड़ीदार एमए रेयेस-वारेला मार्टिनेज को सोमवार को फ्रेंच ओपन के पुरुष युगल के तीसरे दौर में बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन को कड़ी चुनौती देने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा।

बालाजी ने अच्छी सर्विस करने के अलावा बेसलाइन और नेट पर अपने खेल से प्रभावित किया जिसके बाद बोपन्ना ने फैसला किया कि वह अगले महीने ओलंपिक पदक जीतने के अपने अंतिम अभियान के दौरान जब रोलां गैरो पर लौटेंगे तो कोयंबटूर का यह खिलाड़ी उनका जोड़ीदार होगा। बोपन्ना रियो ओलंपिक के दौरान ओलंपिक पदक जीतने के करीब पहुंचे थे लेकिन उनकी और सानिया मिर्जा की जोड़ी को मिश्रित युगल के कांस्य पदक के मुकाबले में राडेक स्टेपनेक और लूसी हरादेका की चेक गणराज्य की जोड़ी के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

बोपन्ना ने पेरिस से पीटीआई को बताया- 

मैंने AITA को एक ईमेल भेजा है। 

बोपन्ना ने कहा कि राष्ट्रीय महासंघ से जवाब मिलने के बाद ही अपनी पसंद पर टिप्पणी करेंगे। वर्ल्ड रैंकिंग में 52वें नंबर के साथ भारत के दूसरे नंबर के युगल खिलाड़ी युकी भांबरी भी दावेदारी में थे।

ये भी पढ़ें- Gautam Gambhir को एक बच्चे ने कर दिया मजबूर, Team India का हेड कोच बनने को लेकर बुलवाया सच; VIDEO

अपडेटेड 20:41 IST, June 4th 2024