sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 20:44 IST, June 28th 2024

Paris Olympics से पहले भारतीय जेवलिन थ्रोअर डीपी मनु को बड़ा झटका, डोपिंग मामले में हुए सस्पेंड

आगामी पेरिस ओलंपिक में अब बहुत कम समय बचा है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ी जमकर तैयारी कर रहे हैं, लेकिन इस बीच भारतीय जेवलिन थ्रोअर डीपी मनु को बड़ा झटका लगा है।

Follow: Google News Icon
  • share
DP Manu
डीपी मनु डोप मामले में सस्पेंड | Image: SAI/X
Advertisement

Paris Olympics 2024: ओलंपिक क्वालीफिकेशन के दावेदार माने जा रहे भारतीय जेवलिन थ्रोअर डीपी मनु (DP Manu) को नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) ने प्रतिबंधित स्टेरॉयड के सेवन के आरोप में अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है। घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि मनु का पॉजीटिव टेस्ट इस साल अप्रैल में इंडियन ग्रां प्री के दौरान लिया गया था।  

इससे पहले उन्हें नाडा के निर्देश पर भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने प्रतिस्पर्धाओं से परे रहने के लिए कहा था। एशियाई चैम्पियनशिप 2023 में सिल्वर मेडल जीतने वाले 24 साल के इस खिलाड़ी का विश्व रैंकिंग कोटा के माध्यम से ओलंपिक क्वालीफिकेशन लगभग निश्चित था। इस मामले के सामने आने के बाद हालांकि उनका पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) की दौड़ से बाहर होना लगभग तय है।

राष्ट्रीय अंतर-राज्य चैंपियनशिप से हटा नाम

वो हरियाणा के पंचकूला से शुरू हुई राष्ट्रीय अंतर-राज्य चैंपियनशिप के लिए शुरुआती प्रवेश सूची में थे। लेकिन बाद में जारी की गई सूची से उनका नाम हटा दिया गया। AFI अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि नाडा ने महासंघ से मनु को प्रतियोगिताओं से रोकने के लिए कहा है लेकिन उन्होंने इसकी पुष्टि नहीं की कि एथलीट ने डोपिंग अपराध किया है या नहीं। सुमरिवाला ने कहा -

ऐसा कुछ हो सकता है, लेकिन हम अभी नहीं जानते कि वास्तविक कारण क्या है। कल एएफआई कार्यालय (नाडा से) को एक फोन आया था कि उसे (मनु को) प्रतियोगिताओं से रोक दिया जाए। इसके अलावा कोई विवरण (किस तरह के संभावित उल्लंघन पर) नहीं दिया गया है। मुझे लगता है कि एथलीट (डीपी मनु) खुद NADA से पता लगा रहे हैं कि इसके पीछे क्या कारण है।

मनु 15 से 19 मई तक भुवनेश्वर में फेडरेशन कप में 82.06 मीटर के थ्रो के साथ ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे।। उन्होंने एक जून को ताइपे शहर में ताइवान एथलेटिक्स ओपन में 81.58 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता था।मनु विश्व एथलेटिक्स ‘रोड टू पेरिस’ सूची में 15वें स्थान पर थे और पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की राह पर थे, क्योंकि 32 एथलीट पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में प्रतिस्पर्धा करेंगे। क्वालिफिकेशन की अंतिम तिथि 30 जून है। 

चोपड़ा और किशोर जेना ने 85.50 मीटर के क्वालीफाइंग मानक को हासिल कर पहले ही ओलंपिक के लिए स्वत: योग्यता हासिल कर चुके है। ओलंपिक के किसी ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा में एक देश में अधिकतम तीन एथलीट भाग ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Delhi Rain: दिल्ली की बारिश इस क्रिकेटर के लिए भी बनी आफत, फ्लाइट हुई मिस तो निकाली भड़ास

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

20:44 IST, June 28th 2024