sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 22:40 IST, June 24th 2024

एमओसी ने ट्रैप निशानेबाज राजेश्वरी कुमारी के विदेश शिविर को मंजूरी दी

एमओसी ने पेरिस ओलंपिक से पहले चेक गणराज्य में कोच डेविड कोस्टेलेकी के साथ अभ्यास के ट्रैप निशानेबाज राजेश्वरी कुमारी के अनुरोध को सोमवार को मंजूरी दे दी ।

Follow: Google News Icon
  • share
Rajeshwari Kumari
Rajeshwari Kumari | Image: SAI
Advertisement

Paris Olympics: खेल मंत्रालय के मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) ने पेरिस ओलंपिक से पहले चेक गणराज्य में कोच डेविड कोस्टेलेकी के साथ अभ्यास के ट्रैप निशानेबाज राजेश्वरी कुमारी के अनुरोध को सोमवार को मंजूरी दे दी । 

एमओसी ने चेक गणराज्य के बाद फ्रांस में अभ्यास शिविरों के दौरान उनके निजी कोच के खर्च के लिये सहायता को भी मंजूरी दी । टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना के तहत उनके हवाई किराये, निशानेबाजी उपकरण , रहने और स्थानीय परिवहन का खर्च वहन किया जायेगा ।

बैठक में एमओसी ने लंबी कूद के खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर का सर्जरी के बाद दोहा में 28 दिन का रिहैबिलिटेशन ( स्वास्थ्य लाभ ) में सहायता का अनुरोध भी मान लिया । इसके साथ ही ओलंपिक जा रहे निशानेबाजों अनीश भानवाला और विजयवीर सिद्धू का जर्मनी में जुलाई में रैपिड फायर कप में भाग लेने का अनुरोध भी स्वीकार कर लिया ।

ये भी पढ़ें- भारतीय मेंस और वुमेंस तीरंदाजी टीमों को मिला ओलंपिक कोटा | Republic Bharat

22:40 IST, June 24th 2024