sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 14:58 IST, June 26th 2024

देसिंघु ‘यूनिवर्सेलिटी कोटा’ के जरिए ओलंपिक में हिस्सा लेंगे भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज

भारतीय स्विमर श्रीहरि नटराज ने देसिंघु ‘यूनिवर्सेलिटी कोटा’ के जरिए आगामी पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल कर लिया है।

Follow: Google News Icon
  • share
Srihari Nataraj
श्रीहरि नटराज को मिला पेरिस ओलंपिक कोटा | Image: Instagram/@srihari33
Advertisement

Paris Olympics 2024: भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज (Srihari Nataraj) और धीनिधि देसिंघु ‘यूनिवर्सेलिटी प्लेस क्वालिफिकेशन प्रणाली’ के जरिए पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में हिस्सा लेंगे। अगर किसी देश का कोई तैराक ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाता तो इस प्रणाली के जरिए देश अपने दो सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाले तैराकों के नाम की सिफारिश इन प्रतिष्ठित खेलों के लिए कर सकता है।

भारतीय तैराकी महासंघ (SFI) ने दोनों वर्ग (महिला और पुरुष) के लिए ‘यूनिवर्सेलिटी प्लेस’ का दावा किया, क्योंकि कोई भी भारतीय तैराक पेरिस खेलों के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया और ना ही उन्हें अपने ओलंपिक चयन समय (बी टाइम) के आधार पर फिना से आमंत्रण मिला।

SFI के महासचिव मोनल चोकसी ने पीटीआई को बताया- 

किसी भी भारतीय तैराक ने सीधे क्वालीफिकेशन हासिल नहीं किया इसलिए एसएफआई ने दोनों वर्ग के लिए ‘यूनिवर्सेलिटी प्लेस’ का दावा किया। हमने दो सर्वोच्च रैंकिंग वाले पुरुष और महिला तैराकों के नाम भेजे और उनकी भागीदारी के बारे में पुष्टि प्राप्त कर ली है।’’

ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की आखिरी तारीख 23 जून थी। पुरुष वर्ग में नटराज 849 अंकों के साथ विश्व एक्वाटिक्स अंक तालिका में भारतीय तैराकों के बीच शीर्ष पर रहे जबकि आर्यन नेहरा दूसरे स्थान पर रहे। आर्यन कनाडा में अपने अंतिम क्वालीफिकेशन प्रयास के बाद दो अंक पीछे रहे। महिला तैराकों में 14 वर्षीय धीनिधि 749 अंक के साथ सर्वोच्च रैंकिंग वाली भारतीय तैराक रहीं।

नटराज ने अनुभवी साजन प्रकाश के साथ 2021 में इतिहास रचा था जब वे तोक्यो खेलों के लिए सीधे क्वालीफाई करने के लिए ओलंपिक क्वालीफिकेशन समय का ‘ए’ स्तर हासिल करने वाले पहले दो भारतीय तैराक बने थे। नटराज पेरिस में 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में भाग लेंगे जबकि धीनिधि महिलाओं की 200 मीटर फ्रीस्टाइल में भाग लेंगी।

ये भी पढ़ें- 'हंसते-हंसते मेरी आंखों में आंसू आने लगे थे', नायब की एक्टिंग पर मिचेल मार्श ने लिए मजे

14:35 IST, June 26th 2024