sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 15:59 IST, June 22nd 2024

भारत के इस स्टार टेनिस प्लेयर को मिला पेरिस ओलंपिक का टिकट, खुद की क्वालीफिकेशन की पुष्टि

2024 ओलंपिक में अब कुछ ही समय बचा है। फ्रांस की राजधानी पेरिस में होने वाले इन ओलंपिक खेलों के लिए एक स्टार भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने क्वालीफाई कर लिया है।

Follow: Google News Icon
  • share
Indian Tennis Player Sumit Nagal
भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी को मिला पेरिस ओलंपिक का टिकट | Image: PTI-File
Advertisement

Paris Olympics 2024: भारतीय टेनिस स्टार सुमित नागल (Sumit Nagal) ने आगामी पेरिस ओलंपिक का टिकट हासिल कर लिया है। उन्होंने शनिवार को खुद इसकी पुष्टि की। सुमित ने बताया कि उन्होंने आगामी पेरिस ओलंपिक की पुरुष एकल स्पर्धा के लिए आधिकारिक तौर पर क्वालीफाई कर लिया है।

नागल के लिए ये दूसरा ओलंपिक होगा। उन्होंने इससे पहले 2020 टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए भी क्वालीफाई किया था। वो टोक्यो ओलंपिक में दूसरे दौर में पहुंचे थे। नागल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया-

ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मैंने आधिकारिक तौर पर 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। यह मेरे लिए एक यादगार क्षण है क्योंकि ओलंपिक मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखता है। टोक्यो ओलंपिक 2020 में हिस्सा लेना मेरे करियर का मुख्य आकर्षण में से एक था। इसके बाद से पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना मेरा लक्ष्य था। ओलंपिक में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का इंतजार कर रहा हूं।

अखिल भारतीय टेनिस संघ (AITA) ने कहा कि ITF के मुताबिक 10 जून को क्वालीफिकेशन के लिए जब खिलाड़ियों की रैंकिंग पर विचार किया गया था, तब नागल वैकल्पिक खिलाड़ियों की सूची में थे। रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी पेरिस खेलों में पुरुष युगल स्पर्धा में प्रतिस्पर्धा करेंगे। शीर्ष-10 खिलाड़ी होने के नाते बोपन्ना के पास अपना जोड़ीदार चुनने का विकल्प था। AITA ने उनकी पसंद को मंजूरी दे दी और उन्हें बालाजी के साथ जोड़ा।

नागल ने इस महीने की शुरुआत में हीलब्रॉन चैलेंजर जीतकर क्वालिफिकेशन की संभावना बढ़ा ली थीं क्योंकि वह एटीपी एकल रैंकिंग के शीर्ष 80 में पहुंच गए थे। हीलब्रॉन की जीत इस सत्र में नागल का दूसरा चैलेंजर खिताब था, उन्होंने इस साल की शुरुआत में चेन्नई चैलेंजर में जीत हासिल की थी। 

इस 26 साल के खिलाड़ी के लिए 2024 सत्र अच्छा रहा है। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई और वर्ल्ड रैंकिंग में 37वें स्थान पर काबिज अलेक्जेंडर बुब्लिक को शुरुआती दौर में हराकर उलटफेर किया था। उन्होंने इंडियन वेल्स मास्टर्स और मोंटे कार्लो मास्टर्स जैसी एटीपी 1000 स्पर्धा के मुख्य ड्रॉ के लिए भी क्वालीफाई किया था।

ये भी पढ़ें- VIDEO: 'अब मैं थक गया हूं ये जवाब देते-देते', हार्दिक के इस बयान ने मचाई खलबली; लेकिन पत्नी नताशा…

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

15:59 IST, June 22nd 2024