sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 19:59 IST, June 24th 2024

भारतीय मेंस और वुमेंस तीरंदाजी टीमों को मिला ओलंपिक कोटा

पेरिस ओलंपिक को लेकर भारतीय एथलीटों की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बीच अच्छी खबर आई है। भारतीय मेंस और वुमेंस टीम ने पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है।

Follow: Google News Icon
  • share
Indian women's archery team during the Asian Games 2022 in Hangzhou.
भारतीय तीरंदाजों को मिला पेरिस ओलंपिक कोटा | Image: PTI-File
Advertisement

Paris Olympics 2024: भारत ने सोमवार को वर्ल्ड तीरंदाजी की ताजा रैंकिंग के आधार पर पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) के लिए तीरंदाजी में पुरुष और महिला टीम कोटा हासिल कर लिया। भारत ने पुरुष और महिला दोनों वर्गों में क्वालिफिकेशन हासिल करने में नाकाम रहे देशों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर टीम कोटा पक्का किया।

भारत इस तरह से पेरिस में सभी 5 पदक स्पर्धाओं (पुरुष और महिला टीम, व्यक्तिगत और मिश्रित श्रेणियों) में प्रतिस्पर्धा करने का पात्र होगा। पुरुष वर्ग में रैंकिंग के आधार पर भारत और चीन ने कोटा हासिल किया, जबकि महिला वर्ग में भारत के अलावा इंडोनेशिया कोटा हासिल करने वाला दूसरा देश रहा।

ओलंपिक में 12 देश टीम स्पर्धाओं में चुनौती पेश करेंगे जबकि मिश्रित प्रतियोगिताओं में पांच टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी। यह पहली बार है जब तीन चरण के ओलंपिक क्वालीफायर के बाहर रहने वाले शीर्ष दो देशों को टीम कोटा प्रदान किया गया है।

अनुभवी तीरंदाज तरूणदीप रॉय और दीपिका कुमारी रिकॉर्ड चौथी बार ओलंपिक में चुनौती पेश करेंगे। सेना के 40 साल के दिग्गज तरूणदीप ने 2004 में एथेंस ओलंपिक में पहली बार देश का प्रतिनिधित्व किया था। जबकि दीपिका का यह लगातार चौथा ओलंपिक होगा। उन्होंने 2012 में लंदन में पहली बार ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया था। धीरज बोम्मदेवरा, अंकिता भकत और भजन कौर ओलंपिक में पदार्पण करेंगे, जबकि प्रवीण जाधव का तोक्यो के बाद यह लगातार दूसरा ओलंपिक खेल होगा।

भारतीय तीरंदाजी टीमें

पुरुष: तरुणदीप राय, धीरज बोम्मदेवरा और प्रवीण जाधव।

महिला: दीपिका कुमारी, भजन कौर और अंकिता भकत।

ये भी पढ़ें- 'नाइट क्लब जाने से T20 World Cup कप से बाहर नहीं हुई टीम', श्रीलंका के खेल मंत्री का बड़ा बयान
 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

19:59 IST, June 24th 2024