Published 21:18 IST, July 2nd 2024
'उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को…', ओलंपिक से पहले AFI चीफ सुमरिवाला का नीरज चोपड़ा को लेकर बयान
आगामी ओलंपिक को लेकर भारतीय एथलीटों की तैयारियां तेज हैं। ओलंपिक से पहले भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के चीफ सुमरिवाला ने नीरज चोपड़ा पर बयान दिया है।
Paris Olympics 2024: भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) के अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला (Adille Sumariwalla) ने ओलंपिक से पहले गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ‘शांतचित खिलाड़ी’ हैं, जो दबाव को कभी हावी नहीं होने देते है और दूसरे भारतीय खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते हैं।
नीरज मेंस जेवलिन (भाला फेंक) में मौजूदा विश्व चैंपियन भी हैं। वो इस महीने के आखिरी में पेरिस ओलंपिक में एक बार फिर आकर्षण का केंद्र होंगे।
नीरज को लेकर क्या बोले सुमरिवाला?
सुमारिवाला ने ‘स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ मुंबई’ की ओर से आयोजित एक पैनल चर्चा में भारत के सुपरस्टार एथलीट के बारे में कहा-
एक तरफ नीरज हैं और दूसरी तरफ बाकी सब (एथलीट) हैं। जहां तक नीरज का सवाल है तो वह काफी शांतचित और एकाग्र है। वो उनमें से एक हैं जो दबाव को हावी नहीं होने देते हैं। वो न तो अतीत के बारे में सोचते हैं और ना ही भविष्य की ज्यादा चिंता करते हैं। वो मौजूदा क्षण के बारे में सोचते हैं और यही उनका सबसे मजबूत पक्ष है। अगर आप उससे पूछें, ‘ क्या आपको डर लगता है?’ तो वह कहेगा, ‘डर तो सबको लगता है’, लेकिन ‘तनाव नहीं लेना चाहिए’। मैं प्रतिस्पर्धा में जाने से पहले हमेशा इन खिलाड़ियों से वार्मअप क्षेत्र में बातचीत करता हूं। वह कहता है ‘ कोई तनाव नहीं है, आप तनाव मत लो मैं कर दूंगा।
AFI अध्यक्ष को उम्मीद है कि नीरज पेरिस (Neeraj Chopra) ओलंपिक (Olympics) में भी गोल्ड मेडल जीतेगा। उन्होंने कहा-
क्या मैं भविष्यवाणी कर सकता हूं कि वह एक और स्वर्ण जीतेगा? (ऐसा करना) बहुत कठिन है। उनकी ताकत उनकी निरंतरता है। आज दुनिया में कम से कम चार-पांच खिलाड़ी हैं जो 90 मीटर से अधिक थ्रो करते हैं जो नीरज ने कभी नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि नीरज की सबसे बड़ी ताकत हालांकि दबाव को सोखने की है। वह बड़े मैचों में दबाव को हावी नहीं होने देता है इसलिए 87 - 88 मीटर के थ्रो के साथ भी पदक जीत लेता है। सुमरिवाला ने कहा कि पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन पहले से बेहतर होगा लेकिन उन्होंने यह अनुमान लगाने से इनकार कर दिया कि देश कितने पदक जीतेगा।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 21:18 IST, July 2nd 2024