Published 23:44 IST, June 5th 2024
13 भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने पेरिस पैरालंपिक के लिए किया क्वालीफाई
ओलंपिक की तैयारियों के बीच भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने खुशखबरी दी है। 13 भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने पेरिस पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई किया है।
Paris Paralympic: मौजूदा चैंपियन कृष्णा नागर समेत भारत के 13 बैडमिंटन खिलाड़ियों ने पेरिस पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। भारतीय खिलाड़ी 28 अगस्त से 8 सितंबर तक होने वाले पेरिस पैरालंपिक की 9 बैडमिंटन स्पर्धाओं में भाग लेंगे।
नागर पुरुष एकल एसएच6 वर्ग में उतरेंगे, जिसमें उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक 2021 में गोल्ड मेडल जीता था। उनके अलावा सुहास एल वाई (पुरुष एकल एसएल4) और मनोज सरकार ( पुरूष एकल एसएल3) ने टोक्यो में क्रमश: सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते थे।
बीडब्ल्यूएफ ने बुधवार को कहा कि कुल 120 पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने पेरिस पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। वो 12 एकल और चार युगल स्पर्धाओं में खेलेंगे। पेरिस पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी :
पुरुष एकल एसएस6 : कृष्णा नागर, शिवराजन एस
पुरुष एकल एसएल 3 : कुमार नितेश, मनोज सरकार
महिला एकल एसएल3 : मानसी जोशी, मनदीप कौर
पुरुष एकल एसएल4 : सुहास एल वाई, सुकांत कदम, तरुण
महिला एकल एसएल 4 : पलक कोहली
महिला एकल एसयू5 : टी मुरूगेसन, मनीषा रामदास
महिला एकल एसएच6 : नित्या श्री सुमति सिवन
मिश्रित युगल एसएल3. एसयू5 : कुमार नितेश और टी मुरूगेसन, सुहास एल वाई और पलक कोहली
मिश्रित युगल एसएच 6: एस सोलाइमलाइ और तित्या श्री सुमति सिवत।
Updated 23:44 IST, June 5th 2024