sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 17:49 IST, April 12th 2024

'WFI अध्यक्ष मुझे ओलंपिक...', बृजभूषण के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली विनेश फोगाट ने फिर मचाई खलबली

भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए फिर खलबली मचाई है।

Edited by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Vinesh Phogat Sensational Allegations against WFI President Sanjay Singh
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने WFI अध्यक्ष संजय सिंह पर लगाए सनसनीखेज आरोप | Image: ANI/X

Wrestling Federation of India: दुनिया के सबसे बड़े स्पोर्ट्स इवेंट ओलंपिक की तैयारियां तेज हैं। भारत समेत दुनिया भर के एथलीट 2024 पेरिस ओलंपिक की तैयारी में लगे हैं। पहलवान भी जी जान लगा रहे हैं, लेकिन इस बीच भारत की ओलंपियन पहलवान ने एक बड़ा बयान दिया है। 

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली विनेश फोगाट ने सनसनीखेज आरोप लगाकर एक बार फिर खलबली मचा दी है। विनेश फोगाट ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि WFI उनके सपोर्ट स्टाफ को मान्यता पत्र जारी नहीं करके उन्हें हर हालत में ओलंपिक खेलने से रोकना चाहता है, जबकि महासंघ का दावा है कि उन्होंने समय सीमा खत्म होने के बाद आवेदन किया था। विनेश ने इसके अलावा अपने खिलाफ डोपिंग की साजिश रचे जाने की भी आशंका जताई है।

भारतीय पहलवान विनेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक लंबे-चौड़े पोस्ट में कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने लिखा-

बृजभूषण और उसके द्वारा बिठाया गया डमी संजय सिंह हर तरीके से प्रयास कर रहे हैं कि कैसे मुझे ओलंपिक में खेलने से रोका जा सके। जो टीम के साथ कोच लगाए गए हैं, वो सभी बृजभूषण और उसकी टीम के चहेते हैं तो इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि वो मेरे मैच के दौरान मेरे पानी में कुछ मिला कर पिला दें। अगर मैं ऐसा कहूं कि मुझे डोप में फंसाने की साजिश हो सकती है तो गलत नहीं होगा। हमें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही। इतने महत्वपूर्ण इवेंट से पहले हमारे साथ ऐसे मानसिक उत्पीड़न कहां तक जायज है। 

कॉमनवेल्थ-एशियन गेम्स में गोल्ड जीत चुकी हैं विनेश

बता दें कि 29 साल की विनेश ने 2019 और 2022 वर्ल्ड चैंपियनशिप में 53 किलो में ब्रॉन्ज और 2018 एशियन गेम्स में 50 किलो में गोल्ड मेडल जीता था। वो अगले हफ्ते किर्गिस्तान के बिश्केक में होने वाले एशियन क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के जरिए 50 किलो में ओलंपिक कोटा हासिल करना चाहती हैं। पटियाला में सिलेक्श ट्रायल में उन्होंने 53 किलो में भी भाग लिया था, लेकिन सेमीफाइनल में हार गईं थी।

विनेश के आरोपों पर WFI की सफाई

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने कहा कि कोच और फिजियो को मान्यता पत्र जारी करने के लिए विनेश का ईमेल 18 मार्च को मिला, लेकिन तब तक यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) को खिलाड़ियों, कोचों और मेडिकल स्टाफ की सूची भेजी जा चुकी थी। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 11 मार्च थी। एक अधिकारी ने कहा कि WFI ने 15 मार्च को प्रविष्टियां भेजीं, क्योंकि UWW ने उसके अनुरोध पर कुछ दिन की रियायत दी थी। ये रियायत इसलिए मांगी गई थी, क्योंकि समय सीमा खत्म होने के आखिरी दिन ही ट्रायल पूरे हुए थे।

'कोई भी मदद को तैयार नहीं है'

विनेश ने अपने पोस्ट कहा- 

19 अप्रैल को एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर शुरू हो रहा है। मैं लगातार एक महीने से भारत सरकार (SAI, TOPS) सभी से मेरे कोच और फिजियो की मान्यता के लिए अनुरोध कर रही हूं। मान्यता पत्र के बिना मेरे कोच और फिजियो प्रतिस्पर्धा परिसर में मेरे साथ नहीं जा सकते, लेकिन लगातार अनुरोध के बावजूद ठोस जवाब नहीं मिल रहा है। कोई भी मदद को तैयार नहीं है। क्या हमेशा ऐसे ही खिलाड़ियों के भविष्य के साथ खेला जाता रहेगा। 

WFI के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि विनेश के निजी कोच और फिजियो के साथ जाने में उन्हें कोई ऐतराज नहीं है, लेकिन प्रविष्टियां भेजने की समय सीमा निकल जाने के कारण अब उसे UWW से खुद मान्यता पत्र लेना होगा। उन्होंने कहा कि उन्हें मंत्रालय या भारतीय खेल प्राधिकरण से कोई निर्देश नहीं मिला है कि विनेश के निजी कोच का नाम भी सूची में जोड़ा जाए। हम कोशिश कर सकते थे बशर्ते ऐसे निर्देश होते।

अतिरिक्त कोच की क्या जरूरत है- WFI

WFI के अधिकारी ने कहा-

हम दस खिलाड़ियों के साथ 3 कोच भेज सकते हैं। 9 कोच पहले ही से बिश्केक में एशियाई चैंपियनशिप के लिए हैं और ये ही एशियाई क्वालीफायर के लिए भी रुकेंगे, जिसमें 5 महिला पहलवान ही भाग ले रही हैं। क्या पांच पहलवानों के लिए तीन कोच काफी नहीं हैं। अतिरिक्त कोच की क्या जरूरत है। विनेश को निजी कोच चाहिए तो वो UWW से मान्यता ले सकती हैं। हमें कोई ऐतराज नहीं है। 

बता दें कि विनेश देश के उन तीन शीर्ष पहलवानों में से एक हैं, जिन्होंने WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोप लगाकर प्रदर्शन की अगुवाई की थी। दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ मामला दर्ज किया, लेकिन जुलाई में स्थानीय अदालत से उन्हें जमानत मिल गई। 

ये भी पढ़ें- पेरिस ओलंपिक से पहले मैरी कॉम के फैसले ने चौंकाया, इस बड़ी जिम्मेदारी से हटीं

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 18:00 IST, April 12th 2024