Published 20:06 IST, October 2nd 2024
PM मोदी ने जिसके लिए बार-बार टोका, नीरज चोपड़ा से मिल गई वो चीज; बोले-खुद को रोक ना सका...
गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक और डायमंड लीग के बाद भारत लौट आए हैं और उन्होंने PM मोदी से मुलाकात की है और उनकी एक पुरानी इच्छा पूरी की है।
PM Modi With Neeraj: गोल्डन बॉय (Golden Boy) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) और डायमंड लीग (Diamond League) के बाद भारत लौट आए हैं।
खेलों के सबसे बडे़ मंच ओलंपिक (Olympic) और एथीलीटों की सबसे बड़ी प्रतियोगिताओं में से एक डायमंड लीग (Diamond League) में नीरज सिल्वर मेडल जीते थे। नीरज 2024 पेरिस ओलंपिक में बेशक गोल्ड जीतने से चूक गए थे, लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुरानी इच्छा पूरी कर दी है। PM मोदी हंसी मजाक में नीरज (Neeraj) को बार-बार जिसके लिए टोकते थे, नीरज (Neeraj) ने उन्हें वो चीज लाकर दे दी है। ये पूरा मामला क्या है, आइए आपको बताते हैं।
PM मोदी से नीरज की मुलाकात
बता दें कि नीरज चोपड़ा बाएं हाथ में लगी चोट की सर्जरी कराने के बाद हाल ही में भारत लौटे हैं। स्वदेश लौटने पर उनका भव्य स्वागत भी किया गया था। नीरज कुछ दिन पहले हरियाणा के सोनीपत खेल विश्वविद्यालय पहुंचे थे, जहां उनका शानदार स्वागत किया गया था। पिछले रविवार यानि 29 सितंबर को नीरज तमाम ओलंपिक और पैरालंपिक एथलीटों के साथ नीता अंबानी के न्योते पर एंटीलिया भी पहुंचे थे, जहां नीरज समेत सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया था और इसी कड़ी में अब नीरज की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई है।
दरअसल मंगलवार, 1 अक्टूबर को जमैका के प्रधानमंत्री के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में आयोजित खाने पर नीरज चोपड़ा भी पहुंचे थे और इस दौरान उनकी मुलाकात PM मोदी से हुई। नीरज ने इस मौके पर प्रधानमंत्री को अपनी मां के हाथ का बना चूरमा खिलाया, जिसके लिए वो नीरज को कई बार टोक चुके हैं।
पेरिस ओलंपिक से पहले दिलाया था याद
PM मोदी ने 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) से पहले वर्चुअल रूप से भारतीय एथलीटों से बातचीत के दौरान नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को टोकते हुए उन्हें चूरमे का याद दिलाया था। PM मोदी ने मजाक-मजाक में नीरज (Neeraj) से कहा था-
तेरा चूरमा अभी तक आया नहीं।
इसके जवाब में नीरज ने भी मुस्कुराते हुए कहा-
चूरमा लेकर आएंगे, इस बार। पिछली बार दिल्ली में चीनी वाली चूरमा था। आपको हरियाणा का देसी घी वाला चूरमा खिलाएंगे।
फिर PM मोदी ने हंसते हुए कहा-
मुझे तेरी मां के हाथ का चूरमा खाना है।
इससे पहले नीरज चोपड़ा ने जब 2020 टोक्यो ओलंपिक में जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता था तो PM मोदी ने उनसे मुलाकात के दौरान चूरमे की डिमांड की थी।
बुता दें कि भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने PM मोदी की पुरानी इच्छा को पूरा कर दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री को अपनी मां के हाथ का चूरमा खिला दिया है, जिसे खाने के बाद PM मोदी गदगद और भावुक हो गए। प्रधानमंत्री ने चूरमा खाने के बाद नीरज की मां सरोज देवी के नाम पत्र लिखा है और चूरमे के लिए उनका आभार जताया है। PM मोदी ने पत्र में लिखा-
कल जमैका के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के मौके पर आयोजित भोज में मुझे भाई नीरज से मिलने का अवसर मिला। उनसे चर्चाओं के बीच मेरी खुशी तब और बढ़ गई, जब उन्होंने मुझे आपके हाथों से बना स्वादिष्ट चूरमा दिया। आज इस चूरमे को खाने के बाद आपको पत्र लिखने से खुद को रोक ना सका। भाई नीरज अक्सर मुझसे इस चूरमे की चर्चा करते हैं, लेकिन आज इसे खाकर मैं भावुक हो गया। आपके अपार स्नेह और अपनेपन से भरे इस उपहार ने, मुझे मेरी मां की याद दिला दी।
'राष्ट्र सेवा की शक्ति देगा चूरमा'
प्रधानमंत्री मोदी ने नीरज की मां सरोज देवी से कहा-
मां शक्ति, वात्सल्य और समर्पण का रूप होती है। यह संयोग ही है कि मुझे मां का ये प्रसाद नवरात्र पर्व के एक दिन पहले मिला है। मैं नवरात्रि के इन 9 दिनों में उपवास करता हूं। एक तरह से आपका ये चूरमा मेरे उपवास के पहले मेरा मुख्य अन्न बन गया है। जिस तरह आपका बनाया भोजन जैसे भाई नीरज को देश के लिए मेडल जीतने की ऊर्जा देता है। वैसे ही ये चूरमा, अगले 9 दिन मुझे राष्ट्र सेवा की शक्ति देगा। शक्ति पर्व नवरात्र के इस अवसर पर मैं आपके साथ, देशभर की मातृशक्ति को ये विश्वास दिलाता हूं कि मैं विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए और अधिक सेवाभाव से निरंतर काम में जुटा रहूंगा।
बता दें कि नीरज चोपड़ा ने 2024 पेरिस ओलंपिक में 89.45 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता था।
ये भी पढे़ं- PM मोदी से Chris Gayle की खास मुलाकात, यूनिवर्स बॉस पर चढ़ा भारतीय संस्कृति का रंग; VIDEO
Updated 20:06 IST, October 2nd 2024