Published 19:12 IST, November 9th 2024
नीरज चोपड़ा को मिला वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर कोच, नाम जान पाकिस्तान के नदीम के उड़ जाएंगे होश
भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को अगले सत्र से पहले वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर कोच मिला है, जिसका नाम जान पाकिस्तान के अरशद नदीम के होश उड़ जाएंगे।
Neeraj Chopra New Coach: भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने अगले सत्र की शुरुआत से पहले शनिवार को 3 बार के ओलंपिक चैंपियन और वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक जान जेलेजनी (Jan Zelezny) को अपना कोच नियुक्त किया।
चेक गणराज्य के 58 वर्षीय जेलेजनी (Zelezny) को आधुनिक युग का सबसे महान भाला फेंक खिलाड़ी माना जाता है। उन्होंने अपने शानदार करियर में तीन ओलंपिक गोल्ड मेडल (1992, 1996, 2000) और इतने ही विश्व खिताब (1993, 1995, 2001) जीते। जेलेजनी (Zelezny) के नाम इस स्पर्धा में 98.48 मीटर का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है।
जेलेजनी की नियुक्ति पर क्या बोले नीरज?
नीरज (Neeraj) ने हाल तक जर्मन बायोमैकेनिक्स विशेषज्ञ क्लॉस बार्टोनिट्ज़ के साथ काम किया, जो उनके कोच की भूमिका भी निभा रहे थे। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics ) में गोल्ड और पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics ) में सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने कहा कि वो अपने शुरुआती दिनों से जेलेजनी के बहुत बड़े फैन थे और अपने कौशल को निखारने के लिए उनके वीडियो देखते थे।
नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने कहा-
मैं शुरू से ही जान की तकनीक और सटीकता का प्रशंसक रहा हूं। मैंने उनके वीडियो देखने में बहुत समय बिताया। वो इतने सालों तक इस खेल के शिखर पर रहे। मेरे लिए उनका साथ बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि हम दोनों की भाला फेंकने की शैली एक जैसी है और उनके पास अपार अनुभव है। जब मैं अपने करियर में अगले चरण की ओर बढ़ रहा हूं तो जान का मेरे साथ होना सम्मान की बात है। मैं उनके साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।
90 पर लगेगा निशाना?
बता दें कि नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) अब तक 90 मीटर तक भाला नहीं फेंक पाए हैं, लेकिन वो ये आंकड़ा हासिल करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं, जिसमें जेलेजनी का अनुभव काम आ सकता है।
नीरज का कोच बनने पर क्या बोले जेलेजनी?
जेलेजनी (Zelezny) ने नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का कोच नियुक्त किए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वो शुरू से ही भारतीय स्टार को कोचिंग देने के लिए उत्सुक थे, क्योंकि उनमें अभी भी काफी संभावनाएं हैं। जेलेजनी ने एक बयान में कहा-
मैंने कई साल पहले कह दिया था कि नीरज में महान खिलाड़ी बनने के सभी गुण हैं। मैंने ये भी कहा था कि अगर मुझे चेक गणराज्य के बाहर किसी खिलाड़ी को कोचिंग देनी हो तो मेरी पहली पसंद नीरज होगा। मुझे उनमें बड़ी संभावनाएं दिखती हैं, क्योंकि वो युवा हैं और सुधार करने में सक्षम हैं।
बता दें कि 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में नीरज (Neeraj) अपना गोल्ड मेडल (Gold Medal) डिफेंड नहीं कर पाए थे। पाकिस्तान ( Pakistan ) के अरशद नदीम (Arshad Nadeem) ने 92.97 मीटर का थ्रो फेंक नीरज का लगातार दूसरी बार गोल्ड जीतने का सपना तोड़ दिया था। नीरज (Neeraj) पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में 89.45 मीटर का बेस्ट थ्रो फेंक पाए थे। इस तरह वो दूसरे स्थान पर रहे और सिल्वर मेडल जीते। मगर अब उन्हें ऐसा कोच मिला है, जिसने एक नहीं, बल्कि कितनी बार 90 से ऊपर का थ्रो फेंका है। यहां तक कि एक बार तो वो 100 मीटर के करीब पहुंच गए थे। नीरज (Neeraj) के कोच जेलेजनी (Zelezny) के नाम 98.48 मीटर का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 19:15 IST, November 9th 2024