sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 08:20 IST, November 27th 2024

BREAKING: खत्म हो गया पहलवान बजरंग पुनिया का करियर! NADA ने 4 साल के लिए किया निलंबित

नाडा के एडीडीपी पैनल ने पहलवान बजरंग पुनिया को डोप टेस्ट के लिए अपना नमूना देने से इनकार करने के कारण चार साल के लिए निलंबित कर दिया है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Bajrang Punia
बजरंग पूनिया को NADA ने 4 साल के लिए किया निलंबित | Image: PTI
Advertisement

नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) ने स्टार पहलवान बजरंग पुनिया पर एक्शन लिया है। एंटी-डोपिंग संहिता के उल्लंघन मामले में NADA ने पुनिया को 4 साल के लिए निलंबित कर दिया है। उन्होंने डोप टेस्ट सैंपल देने से मना किया था। 

नाडा के एडीडीपी पैनल ने पहलवान बजरंग पुनिया को मार्च में डोप टेस्ट के लिए अपना नमूना देने से इनकार करने के कारण चार साल के लिए निलंबित कर दिया है। निलंबन 23 अप्रैल, 2024 से शुरू होगा।

बजरंग पुनिया 4 साल के लिए निलंबित

टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले पूनिया को इससे पहले 23 अप्रैल को अस्थायी रूप से सस्पेंड किया गया था। जिसके बाद विश्व कुश्ती संगठन (UWW) ने भी उनके खिलाफ कार्रवाई की थी। पूनिया ने इस सस्पेंशन के खिलाफ अपील की थी, जिसके बाद नाडा के अनुशासनात्मक डोपिंग पैनल (ADDP) ने इसे 31 मई को रद्द कर दिया गया था।

NADA ने पहले भी पूनिया को दिया था नोटिस

नाडा ने फिर 23 जून को बजरंग को नोटिस दिया था। पैनल ने कहा है कि एथलीट अनुच्छेद 10.3.1 के तहत प्रतिबंधों के लिए उत्तरदायी है। जो 4 साल के निलंबन के उत्तरदायी है। बजरंग को पहले अस्थाई रूप से निलंबित किया गया था। ऐसे में यह निलंबन उस दिन से शुरू होगा, जिस दिन उन्हें अधिसूचना भेजी गई थी। निलंबन का मतलब है कि बजरंग कुश्ती में वापसी नहीं कर पाएंगे और अगर वह करना चाहते हैं तो विदेश में कोचिंग की नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। 
 

यह भी पढ़ें:'मैं बर्बाद कर देता...' तो इसलिए Pant के लिए दिल्ली ने नहीं लिया RTM?

07:37 IST, November 27th 2024