sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 17:18 IST, April 12th 2024

पेरिस ओलंपिक से पहले मैरी कॉम के फैसले ने चौंकाया, इस बड़ी जिम्मेदारी से हटीं

भारतीय स्टार बॉक्सर एमसी मैरी कॉम ने आगामी 2024 पेरिस ओलंपिक से पहले एक बड़ा फैसला लेते हुए सबको चौंका दिया है।

Edited by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
MC Marry Kom Steps Down as Cheif-de-mission of India in Paris Olympic 2024
एमसी मैरी कॉम पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के अभियान प्रमुख की जिम्मेदारी से हटीं | Image: PTI

Paris Olympic 2024: आगामी ओलंपिक खेलों (Olympic Games) को लेकर तैयारियां तेज हैं। भारतीय एथलीट दुनिया के इस सबसे बड़े स्पोर्ट्स इवेंट में ज्यादा से ज्यादा मेडल लाने के लिए कड़ी तैयारी कर रहे हैं। जुलाई में फ्रांस की राजधानी में 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic 2024) का आयोजन होगा, लेकिन इससे पहले 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन भारतीय मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम (MC Marry Kom) के एक फैसले ने सबको चौंका दिया है। 

दरअसल मैरी कॉम 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए भारत के अभियान प्रमुख की जिम्मेदारी से हट गईं हैं। उन्होंने इस फैसले के पीछे निजी कारणों का हवाला दिया है। मैरी कॉम के मुताबिक निजी कारणों के चलते उनके पास अब कोई विकल्प नहीं है।

IOA चीफ पीटी उषा ने दी जानकारी

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि मैरी कॉम ने उन्हें पत्र लिखकर इस जिम्मेदारी से मुक्त करने के लिए कहा है। 

मैरी कॉम ने पत्र में क्या कहा?

मैरी कॉम ने पीटी उषा को लिखे पत्र में कहा- 

देश की किसी भी रूप में सेवा करना गर्व की बात है और मैं इसके लिए मानसिक रूप से तैयार थी, लेकिन मुझे खेद है कि मैं ये जिम्मेदारी नहीं उठा सकूंगी। मैं निजी कारणों से पीछे हट रही हूं। इस तरह से पीछे हटने से शर्मिंदा हूं, क्योंकि मैं ऐसा करती नहीं हूं, लेकिन मेरे पास कोई विकल्प नहीं है। मैं ओलंपिक खेलों में भाग ले रहे अपने खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के लिए हमेशा मौजूद रहूंगी।

बता दें कि भारतीय ओलंपिक संघ ने 21 मार्च को मैरी कॉम की नियुक्ति का ऐलान किया था। 2012 लंदन ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट बॉक्सर मैरी कॉम 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होने वाले 2024 ओलंपिक खेलों में भारतीय दल की अभियान प्रमुख होतीं, लेकिन अब वो इस जिम्मेदारी से हट गईं हैं।

IOA प्रमुख पीटी उषा ने एक बयान में कहा-

हमें दुख है कि ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज और IOA एथलीट आयोग की प्रमुख मैरी कॉम निजी कारणों से पद से हट गई हैं। हम उनके फैसले और प्राइवेसी का सम्मान करते हैं। उनके विकल्प की घोषणा जल्दी ही की जाएगी। मैं उनके अनुरोध को समझती हूं और उनके फैसले का सम्मान करती हूं। मैंने उनसे कहा है कि IOA और मेरा सहयोग हमेशा उनके साथ है। मैं सभी से उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने का अनुरोध करती हूं। 

भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन ने 6 बार विंटर ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाले ल्यूज खिलाड़ी शिवा केशवन को अभियान उप प्रमुख बनाया गया था। वहीं अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी और कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन शरत कमल को भारत का फ्लैग बियरर यानि ध्वजवाहक बनाया गया है। महिला ध्वजवाहक के नाम का ऐलान बाद में किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें- IPL 2024: फैंस की इस डिमांड पर कोहली ने क्यों पकड़ लिए कान? जानें पूरा मामला

अपडेटेड 17:24 IST, April 12th 2024