Published 20:44 IST, August 19th 2024
निशाना लगाने में ही नहीं खाना बनाने में भी चैंपियन हैं मनु भाकर, यकीन नहीं तो देख लें रसोई का VIDEO
2024 पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए दो-दो ब्रॉन्ज जीतने वाली स्टार भारतीय निशानेबाज मनु भाकर सिर्फ निशाना लगाने में ही नहीं, बल्कि खाना बनाने में भी माहिर हैं।
Advertisement
Manu Bhaker: पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया और मीडिया में एक भारतीय खिलाड़ी काफी ट्रेंड हो रही है। ऐसा होना स्वभाविक भी है, क्योंकि इस खिलाड़ी ने काम ही ऐसा किया है। दरअसल हम बात कर रहे हैं युवा भारतीय निशानेबाज मनु भाकर की, जिन्होंने 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में देश का नाम रोशन किया है।
22 साल की इस भारतीय निशानेबाज ने खेलों के सबसे बड़े इवेंट ओलंपिक में भारत के लिए एक नहीं, बल्कि दो-दो मेडल जीते और इतिहास रच डाला। मनु भाकर (Manu Bhaker) एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली आजाद भारत की पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं थीं। बता दें कि मनु (Manu) ने 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। मनु (Manu) की शानदार निशानेबाजी ने सबका दिल जीत लिया है। उनकी शूटिंग (Shooting) के तो हर तरफ चर्चे हैं ही, लेकिन चूंकि वो एक महिला हैं, इसलिए उनकी कूकिंग (Cooking) यानि खाना बनाने को लेकर भी काफी बातें हो रही हैं।
आपको जानकर ताजुब होगा कि मनु भाकर (Manu Bhaker) सिर्फ निशाना लगाने में ही नहीं, बल्कि खाना बनाने में भी चैंपियन हैं। जानते हैं कि आप यकीन नहीं कर पा रहे होंगे तो चलिए आपको मनु भाकर (Manu Bhaker) के खाना बनाने का वीडियो दिखाते हैं, जिसके बाद आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं।
मनु भाकर ने रक्षा बंधन पर की कूकिंग
2024 पेरिस ओलंपिक में भारत को शूटिंग में दो पदक दिलाने वाली भारतीय स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने आज रक्षा बंधन के दिन कूकिंग की है। मनु ने रसोई का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो खाना बनाती नजर आ रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि मनु भाकर एक तरफ सब्जी बना रही हैं तो दूसरी ओर रोटी सेंक रही हैं। मनु ने इस वीडियो में मजेदार कैप्शन भी लिखा है। मनु ने लिखा-
छुट्टी का सही इस्तेमाल करते हुए, मां की क्लासें।
बड़ी बात ये है कि मनु रसोई में खाना बनाते वक्त भी ठीक उसी तरह फोकस दिख रही हैं, जिस तरह वो शूटिंग रेंज में निशाना लगाते वक्त होती हैं।
20:44 IST, August 19th 2024