Published 18:32 IST, August 19th 2024
करोड़ों में एक मनु भाकर जैसी बहना... फिर भाई ने राखी पर उपहार में सिर्फ 1 रुपया ही क्यों दिया?
पेरिस ओलंपिक में दो-दो मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली युवा निशानेबाज मनु भाकर को राखी पर अपने भाई से उपहार में सिर्फ 1 रुपया ही मिला है।
Advertisement
Raksha Bandhan: देशभर में आज रक्षा बंधन का पवित्र त्योहार मनाया जा रहा है। बहन और भाई के पवित्र बंधन के प्रतीक इस त्योहार पर हर तरफ रौनक देखने को मिल रही है। भाईयों की कलाईयां सुंदर राखियों से सजी हुईं हैं। वहीं बहनों को भाईयों से सुंदर-सुंदर उपहार मिले हैं।
राखी के इस त्योहार पर हर भाई अपनी बहन को बढ़िया से बढ़िया तोहफा देता है, लेकिन पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में दो-दो मेडल जीतने वाली भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) को राखी पर अपने भाई से सिर्फ 1 रुपया ही मिला है। करोड़ों में एक बहना को उनके भाई अखिल ने महज एक रुपया ही क्यों दिया है, आइए आपको ये बताते हैं। पहले आप राखी का वो फोटो देख लीजिए, जो मनु भाकर (Manu Bhaker) ने खुद शेयर किया है।
हालिया 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में भारत के लिए दो-दो ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) जीतने वाली युवा निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) ने रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) मनाने की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। उन्होंने एक फोटो अपने एक छोटे कजन ब्रदर (चचेरे या मेमेरे भाई) का शेयर किया है, जबकि दूसरे फोटो में वो अपने सगे भाई अखिल के साथ नजर आ रही हैं। मनु (Manu) अपने भाई को राखी बांध रही हैं और उपहार में उन्हें अपने भाई से एक रुपया मिला, जिसे पाकर मनु काफी खुश नजर आ रही हैं।
अब आप कहेंगे कि इतनी बड़ी भारतीय खिलाड़ी और भाई ने सिर्फ 1 रुपया दिया तो आपको बता दें कि मनु को उनके भाई ने 1 रुपया का पुराना नोट दिया है, जो अब दुर्लभ हो गया है। एक रुपया का ये नोट बहुत कम ही देखने को मिलता है, इसलिए मनु (Manu) इस 1 रुपए के नोट को पाकर काफी खुश नजर आ रही हैं, हालांकि हो सकती है कि मनु को और भी पैसे या गिफ्ट मिला हो, लेकिन उन्होंने सिर्फ 1 रुपए वाली तस्वीर शेयर की है, इसलिए हम आपको 1 रुपए वाली बात बता रहे हैं।
बता दें कि मनु भाकर (Manu Bhaker) ने 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में इतिहास रचा था। वो एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली आजाद भारत की पहली खिलाड़ी बनीं थीं। मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इस कामयाबी के बाद उन पर धनवर्षा हुई थी, जिसका सिलसिला अभी भी जारी है। खेल मंत्रालय की ओर से उन्हें 30 लाख रुपए का इनाम दिया गया, जबकि उन्हें अब तक करोड़ों रुपए तक की इनामी राशि मिल चुकी है।
18:22 IST, August 19th 2024