पब्लिश्ड 17:54 IST, November 24th 2024
करीब 2 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे चहल IPL Mega Auction में हुए मालामाल, मिली मोटी रकम
सऊदी अरब के जेद्दा में IPL 2025 Mega Auction जारी है। ये ऑक्शन टीम इंडिया के स्पिनर यजुवेंद्र चहल (Yajuvendra Chahal) के लिए खुशियां लेकर आया है।
IPL Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में IPL 2025 Mega Auction जारी है। ये ऑक्शन टीम इंडिया के स्पिनर यजुवेंद्र चहल (Yajuvendra Chahal) के लिए खुशियां लेकर आया है। बीते करीब 2 सालों से भारतीय टीम से बाहर चल रहे चहल की किस्मत ने फिर करवट ली है।
चतुर स्पिनर माने जाने वाले चहल IPL 2025 Mega Auction में मालामाल हो गए हैं। उन पर पंजाब किंग्स ने मोटी रकम खर्च की है। पंजाब ने चहल को 18 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया है। चहल का आईपीएल रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने 160 आईपीएल मैचों में 7.84 की इकॉनमी से 205 विकेट अपने नाम किए हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी चहल ही हैं।
आखिरी बार नीली जर्सी में कब दिखे चहल?
स्पिनर यजुवेंद्र चहल लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। चलह ने अपना आखिरी वनडे 23 जनवरी 2023 को होलकर स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। भारत के लिए चहल ने आखिरी टी20 वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 अगस्त 2023 को खेला था।
IPL 2025 Mega Auction
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस बार सऊदी अरब में IPL ऑक्शन करा रहा है। जेद्दा को वेन्यू के तौर पर चुना गया है। यहां 24 और 25 नवंबर यानि रविवार और सोमवार को मेगा ऑक्शन हो रहा है। IPL के 2025 सीजन के मेगा ऑक्शन (Mega Auction) के लिए 16 देशों के 1500 से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया था, लेकिन सिर्फ 577 खिलाड़ियों को ही ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिसमें ऋषभ पंत (Rishabh Pant), केएल राहुल (KL Rahul) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जैसे दिग्गज भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं।
अपडेटेड 17:54 IST, November 24th 2024