sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:23 IST, November 29th 2024

ऋषभ पंत की तरह महिला खिलाड़ियों पर बरसेगा पैसा! IPL के बाद BCCI ने किया WPL Auction की डेट का ऐलान

IPL के मेगा ऑक्शन का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोला और अब बारी है WPL की, जिसमें महिला खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात होगी। BCCI ने इसकी डेट का ऐलान कर दिया है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
wpl 2025 auction date and venue announced by bcci after ipl mega auction
WPL ऑक्शन की डेट का ऐलान | Image: IPL/WPLT20.Com

WPL 2025 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2025 सीजन का मेगा ऑक्शन (Mega Auction) काफी दिलचस्प रहा है। फ्रेंचाइजियों ने बड़ी-बड़ी बोलियां लगाई हैं और मोटी रकम में खिलाड़ियों को खरीदा है। 

लगभग सभी फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों को खरीदने के लिए दिल खोलकर पैसा खर्च किया है। कुछ खिलाड़ियों पर तो पानी की तरह पैसा बहाया गया है। भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) ने तो सब रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पंत (Pant) को 27 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड राशि के साथ खरीदा है और पंत ने इतिहास रचा है। दरअसल पंत (Pant) IPL के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं। 

भारत के इस धांसू खिलाड़ी के बाद महिला खिलाड़ियों पर पैसा बरसने वाला है। जी हां IPL के बाद अब महिला प्रीमियर लीग यानि WPL का ऑक्शन होने वाला है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने WPL 2025 के ऑक्शन की डेट और वेन्यू का ऐलान कर दिया है। WPL 2025 का ऑक्शन कब और कहां होगा, आइए आपको पूरी जानकारी देते हैं। 

कब होगा WPL 2025 ऑक्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे सीजन से पहले मिनी ऑक्शन 15 दिसंबर को बेंगलुरु ( Bengaluru ) में आयोजित होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में पांचों फ्रेंचाइजियों को नीलामी की तारीख और वेन्यू के बारे में बता दिया है। बता दें कि ऑक्शन में कुल 16.7 करोड़ रुपए उपलब्धि है। सभी टीमों को मिलाकर अधिकतम 19 स्लॉट (14 भारतीय, 5 विदेशी) भरे जा सकते हैं।

सबसे ज्यादा राशि किसके पास? 

हर टीम 15 करोड़ रुपए तक खर्च कर सकती है और उसकी टीम में 18 खिलाड़ी हो सकते हैं। वहीं हर टीम को अधिकतम 6 विदेशी खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने की मंजूरी है। रिटेंशन के बाद गुजरात जायंट्स (Gujarat Titans) के पास अधिकतम 4.4 करोड़ रुपए हैं और उन्हें चार स्लॉट भरने हैं। BCCI ने अब तक 22 मैचों के टूर्नामेंट के लिए शेड्यूल की जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसके फरवरी-मार्च के बीच होने की उम्मीद है। बता दें कि स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) मौजूदा चैंपियन है। 

ये भी पढ़ें- 27 करोड़ की बज गई डुगडुगी, Rishabh Pant के हाथ में आएगी इतनी रकम; जान लीजिए पूरा हिसाब 

अपडेटेड 16:28 IST, November 29th 2024