sb.scorecardresearch

Published 16:52 IST, October 17th 2024

कौन हैं हेमंग बदानी? जो IPL मेगा ऑक्शन से पहले बने दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच, BCCI कर चुका है बैन

ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने IPL मेगा ऑक्शन से पहले हेमंग बदानी को अपना हेड कोच बनाया है, जो एक बार BCCI की तरफ से बैन हो चुके हैं।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
who is hemang badani who became head coach of delhi capitals before ipl mega auction
कौन हैं दिल्ली कैपिटल्स के नए हेड कोच हेमंग बदानी? | Image: IPL/Delhicapitals

Who is Hemang Badani Who Become Delhi Capitals Head Coach: IPL का आगामी सीजन बेहद रोमांचक होने वाला है। IPL 2025 के आगाज में काफी समय पड़ा है, लेकिन फैंस अभी से उत्साहित नजर आ रहे हैं, जिसकी वजह टूर्नामेंट से पहले होने वाला मेगा ऑक्शन (Mega Auction) है। 

दरअसल नियम के तहत इस बार IPL का मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) होना है। जानकारी के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) नवंबर के आखिर में दुबई या सिंगापुर में इसका आयोजन कर सकता है। मेगा ऑक्शन में बड़े उलटफेर देखने को मिल सकते हैं, क्योंकि कई खिलाड़ियों को अटकलें लगाई जा रही हैं कि वो टीम बदल सकते हैं। 

वहीं BCCI IPL रिटेंशन नियम (IPL Retention Rule) को लेकर भी तस्वीर साफ कर चुका है। पिछले दिनों BCCI ने संशोधित IPL रिटेंशन नियमों का एक ब्योरा जारी किया था। टीमों को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने के लिए 31 अक्टूबर तक की डेडलाइन दी गई है, लेकिन इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने बड़ा ऐलान किया है। ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) की अगुवाई वाली इस IPL फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन (Mega Auction) से पहले नया हेड कोच (Head Coach) नियुक्त किया है। 

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर हेमंग बदानी (Hemang Badani) को अपना नया हेड कोच बनाया है। मुख्य कोच बनने की दौड़ में उनका नाम सबसे आगे चल रहा था। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) की जगह दी है। अब आप सोच रहे होंगे कि हेमंग बदानी (Hemang Badani) आखिर हैं कौन, जिन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। 

कौन हैं हेमंग बदानी?

47 वर्षीय हेमंग बदानी (Hemang Badani) बाएं हाथ के पूर्व भारतीय बल्लेबाज और पार्ट टाइम स्पिनर बॉलर हैं, जिन्होंने भारत के लिए 44 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। तमिलनाडु के पूर्व बल्लेबाज बदानी (Badani) ने 2001-2004 के बीच भारत के लिए चार टेस्ट और 40 एकदिवसीय मैच खेले जिसमें 2001 की द्विपक्षीय श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) के खिलाफ एकदिवसीय शतक उनके करियर का मुख्य आकर्षण रहा।

4 टेस्ट मैचों में उन्होंने 94, जबकि 40 वनडे मैचों में 867 रन बनाए हैं। वहीं वनडे में 3 विकेट भी उनके नाम हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि हेमंग बदानी (Hemang Badani) उन खिलाड़ियों में शुमार रहे हैं, जिन्हें एक बार BCCI ने बैन कर दिया था। दरअसल ये मामला 2007 का है, जब बदानी इंडियन क्रिकेट लीग (ICL) में चेन्नई सुपरस्टार्स के लिए खेले थे। दरअसल BCCI ने इस लीग को मान्यता नहीं दी थी और सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को बैन कर दिया था। BCCI ने 2009 में माफी देने से पहले हेमंग बदानी समेत ISL में शामिल खिलाड़ियों को एक वर्ष की अनिवार्य कूलिंग ऑफ अवधि के साथ प्रतिबंधित कर दिया था। 

धोनी की टीम में भी चुने गए

बता दें कि हेमंग बदानी (Hemang Badani) पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ( MS Dhoni ) की टीम में भी चुने गए थे। हेमंग (Hemang) को IPL 2010 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने साइन किया था, लेकिन उन्हें किसी भी मैच के लिए अंतिम प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली थी। हेमंग बदानी (Hemang Badani) ने 30 मई 2000 को इंटरनेशनल डेब्यू किया था, जो बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच था। बदानी ने भारत के लिए आखिरी मैच 13 मार्च 2004 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। आपको बता दें कि हेमंग बदानी (Hemang Badani) ने घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु, राजस्थान, हरियाणा और विदर्भ का भी प्रतिनिधित्व किया है।

सनराइजर्स हैदराबाद में रह चुके बदानी

बदानी (Badani) IPL में इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) में ब्रायन लारा (Brian Lara) के साथ काम कर चुके हैं, लेकिन अब उन्हें दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उनसे उम्मीद की जाएगी कि वो दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को उसका पहला IPL खिताब दिलाएं, जो 2008 में लीग की शुरुआत के बाद से टीम से दूर रहा है। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) सिर्फ एक बार 2020 में फाइनल में पहुंची है, जब वो मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) से हार गई थी।

ये भी पढ़ें- IPL Retention को लेकर आया बड़ा अपडेट, BCCI ने फ्रेंचाइजियों को दी आजादी; खत्म हुई ये सिरदर्दी

Updated 18:26 IST, October 17th 2024