sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 17:05 IST, March 31st 2024

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, ये दिग्गज खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर

IPL 2024 में 277 रन का स्कोर बनाकर सनसनी मचाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी को बड़ा झटका लगा है। उसका एक दिग्गज खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
IPL Franchise Sunrisers Hyderabad
सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका, हसरंगा IPL 2024 से बाहर | Image: IPL

IPL 2024: गुजरात टाइटंस के खिलाफ आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL 2024 का अपना तीसरा मैच खेल रही सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को बड़ा झटका लगा है। पैट कमिंग की अगुवाई वाली SRH का एक दिग्गज खिलाड़ी IPL के मौजूदा सीजन से बाहर हो गया है।

इस खिलाड़ी का IPL रिकॉर्ड शानदार है। ऐसे में इस प्लेयर का बाहर होना सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बड़ा झटका है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा हैं, जो बाईं एड़ी में चोट के कारण इस सीजन IPL में नहीं खेल पाएंगे। 

इंजेक्शन लगाकर खेल रहे थे हसरंगा

श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के CEO एशले डी सिल्वा ने पुष्टि की है कि वानिंदु हसरंगा IPL 2024 सीजन में हिस्सा नहीं लेंगे और आगामी 2024 T20 वर्ल्ड कप के लिए समय पर ठीक होने के लिए अगले महीने रिहैबिलिटेशन करेंगे। एशले डी सिल्वा ने बताया कि हसरंगा की बाईं एड़ी में सूजन है और वो इंजेक्शन लगाकर खेल रहे थे, लेकिन उन्होंने आगामी T20 वर्ल्ड कप से पहले चोट को पूरी तरह ठीक करने का फैसला किया है और हमें इस साल IPL  से बाहर होने के अपने फैसले के बारे में सूचित किया है। 

RCB से रिलीज होने के बाद SRH ने खरीदा

बता दें कि हसरंगा पिछले सीजन तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का हिस्सा थे। उन्होंने IPL 2023 में 8 मैचों में 9 विकेट लिए थे, लेकिन इस सीजन RCB ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई और उन्हें रिलीज कर दिया। फिर दिसंबर में हुए मिनी ऑक्शन में SRH ने हसरंगा को उनके 1.5 करोड़ रुपए के बेस प्राइज पर खरीद लिया, लेकिन वो शुरुआती दो मैचों में नहीं खेले। उनकी वापसी की बातें चल रहीं थी, लेकिन अब उन्हें बाहर होने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि हसरंगा ने 26 IPL मैचों में 35 विकेट चटकाए हैं। 

ये भी पढ़ें- बाबर के कप्तान बनते ही पाकिस्तान क्रिकेट से आया बड़ा अपडेट, PCB ने लिया एक और बड़ा फैसला

अपडेटेड 17:05 IST, March 31st 2024