अपडेटेड 5 April 2023 at 17:23 IST
'शुभमन से क्यों नहीं सीखते हो?' जिससे कभी हुई थी सहवाग की तुलना अब उसी पर बरसे वीरू
Prithvi Shaw IPL 2023: पिछले कई सालों से टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए तरस रहे पृथ्वी शॉ आईपीएल 2023 में हुए दो मैचों में संघर्ष करते दिखे हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read

IPL 2023: आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं हुई है। डेविड वॉर्नर (David Warner) की टीम लगातार दो मुकाबला हार चुकी है। इस बीच पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने DC के ओपनर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की क्लास लगाई है। दिलचस्प बात ये है कि जब शॉ ने अपने डेब्यू टेस्ट में शानदार अंदाज में शतक जड़ा था तब तत्कालीन भारतीय कोच रवि शास्त्री ने युवा खिलाड़ी की तुलना वीरेंद्र सहवाग से की थी। शास्त्री ने तो यहां तक कह दिया था कि शॉ में उन्हें वीरू, सचिन और ब्रायन लारा की झलक दिखती है।
अब वीरेंद्र सहवाग ने पृथ्वी शॉ पर निशाना साधा है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने शॉ को टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे शुभमन गिल से सीख लेने की सलाह दी है। बार-बार एक ही तरह की गलती कर रहे युवा बल्लेबाज पर हमला करते हुए सहवाग ने कहा कि उन्हें गिल की तरफ देखने की जरूरत है।
पृथ्वी शॉ पर बरसे वीरेंद्र सहवाग
पिछले कई सालों से टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए तरस रहे पृथ्वी शॉ आईपीएल 2023 में हुए दो मैचों में संघर्ष करते दिखे हैं। उनका आक्रामक अंदाज ही अब उनके लिए मुश्किलें पैदा कर रहा है। वो बार-बार एक ही तरीके से आउट हो रहे हैं और दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये चिंता का सबब बन गया है।
वीरेंद्र सहवाग ने पृथ्वी शॉ की क्लास लगाते हुए कहा कि उन्हें शुभमन गिल से कुछ सीखने की जरूरत है जो उन्हीं के साथ अंदर-19 टीम का हिस्सा थे। बता दें कि पिछले कुछ समय से गिल भारतीय टीम के मजबूत कड़ी बनकर सामने आए हैं। उन्होंने लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी से सबको अपना दीवाना बना लिया है।
Advertisement
सहवाग ने शॉ को याद दिलाया कि उनके प्रतिद्वंद्वियों ने गिल की ओर इशारा करते हुए दौड़ में बहुत आगे निकल गए हैं, जो उसी भारत अंडर -19 टीम का हिस्सा थे, और रुतुराज गायकवाड़, जिन्होंने आईपीएल 2021 सीज़न में 600 से अधिक रन बनाए थे।
Advertisement
वीरू ने कहा कि वो कई बार इस तरह के शॉट खेलकर आउट हुए हैं, लेकिन उन्हें अपनी गलतियों से सीखना चाहिए, है ना? शुभमन गिल को देखिए, जिन्होंने उनके साथ अंडर-19 क्रिकेट खेला और अब भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 खेल रहे हैं, लेकिन शॉ अभी भी आईपीएल में संघर्ष कर रहे हैं। उन्हें इस आईपीएल प्लेटफॉर्म का अधिक से अधिक फायदा उठाना है और रन बनाने हैं। रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल के एक सीजन में 600 रन बनाए। शुभमन गिल ने भी ताबड़तोड़ रन बनाए। इसलिए शॉ को भी आईपीएल में ढेर सारे रन बनाने की ओर देखना चाहिए।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 5 April 2023 at 17:23 IST