पब्लिश्ड 17:56 IST, November 23rd 2024
IPL Mega Auction से पहले तिलक ने मचाया गदर, बना डाला रिकॉर्ड; श्रेयस अय्यर ने भी बटोरी सुर्खियां
भारतीय बल्लेबाजों श्रेयस अय्यर और तिलक वर्मा ने IPL मेगा ऑक्शन से पहले गदर मचाया है। तिलक ने तो रिकॉर्ड बना डाला है। वहीं श्रेयस ने भी सुर्खियां बटोरी हैं।
Tilak Varma & Shreyas Iyer Lethal Batting: तिलक वर्मा (Tilak Varma) T20 में लगातार तीन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए, जबकि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मेगा ऑक्शन से पहले शतक लगाया, जिससे दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने शनिवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के पहले दौर में सुर्खियां बटोरीं।
हाल में सेंचुरियन और जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ने वाले तिलक ने ग्रुप ए के राजकोट में हुए मैच में मेघालय के खिलाफ एक और शतक बनाया। बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक ने सिर्फ 67 गेंद में 14 चौके और 10 छक्कों की मदद से 151 रन बनाए, जिससे हैदराबाद ने 20 ओवर में चार विकेट पर 248 रन बनाने में कामयाब हुई।
तिलक इस तरह T20 में 150 से अधिक का स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर भी बन गए। भारत की महिला बल्लेबाज किरण नविगेरे ने 2022 में सीनियर महिला T20 ट्रॉफी में नगालैंड के लिए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 162 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें- ये गेम है ICU का वार्ड नहीं... IND v AUS मैच में कमेंट्री के दौरान वसीम अकरम क्यों और किस पर भड़के?
सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने 23 गेंद में 55 रन बनाकर कप्तान तिलक का अच्छा साथ निभाया। अनिकेथरेड्डी और तनय त्यागराजन ने मिलकर सात विकेट साझा किए जिससे हैदराबाद ने प्रतिद्वंद्वी टीम को महज 69 रन पर समेटकर 179 रन की विशाल जीत दर्ज की।
वहीं ग्रुप ई के मैच में श्रेयस अय्यर ने मुंबई के लिए चमकदार प्रदर्शन किया जिन्हें आईपीएल 2024 का खिताब दिलाने के बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिलीज कर दिया था। उन्होंने गोवा के खिलाफ मुंबई के लिए 57 गेंद में नाबाद 130 रन (11 चौके, 10 छक्के) बनाकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया।
श्रेयस के शतक की बदौलत मुंबई ने चार विकेट पर 250 रन बनाए, लेकिन गोवा की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आठ विकेट पर 224 रन ही बना सकी और 26 रन से हार गई। गोवा के लिए सुयश प्रभुदेसाई 36 गेंद में 52 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।
ये भी पढ़ें- AUS v IND: 'इतनी जल्दी तो मेरी पत्नी का मूड भी नहीं...', पर्थ की पिच पर भारतीय दिग्गज का अजब-गजब तंज
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 17:56 IST, November 23rd 2024