sb.scorecardresearch

Published 22:19 IST, April 1st 2024

IPL 2024: फैंस का दिल जीतने के लिए क्या करें हार्दिक पांड्या? इस दिग्गज क्रिकेटर ने बता दिया तरीका

हार्दिक पांड्या इस वक्त फैंस के निशाने पर हैं। मुंबइ इंडियंस की कप्तानी संभाल रहे हार्दिक को एक दिग्गज क्रिकेटर ने फैंस का दिल जीतने का तरीका बताया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
Stuart Broad Advice to Hardik Pandya how to win heart of fans
स्टुअर्ट ब्रॉड ने हार्दिक पांड्या को फैंस का दिल जीतने का तरीका बताया | Image: IPL

Stuart Broad's advice to Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस के नए नवेले कप्तान हार्दिक पांड्या इस समय मुसीबत में हैं। वो फैंस के निशाने पर हैं। उन्हें लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है और उनकी ये समस्या खत्म होती नजर नहीं आ रही है, क्योंकि मुंबई इंडियंस सीजन का अपना तीसरा मैच भी हारती नजर आ रही है। 

IPL में दर्शकों के आक्रोश का सामना कर रहे मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड ने फैंस का दिल जीतने का तरीका बताया है। 

ब्रॉड ने बताया, हार्दिक कैसे जीत सकते हैं फैंस का दिल?

हार्दिक को मुंबई इंडियंस को जीत की राह पर लाने की सलाह देते हुए इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि पिछले दोनों मैचों में बतौर कप्तान उन्होंने कुछ गलत फैसले लिए। 

बता दें कि 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को IPL 2024 सीजन में पहले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात टाइटंस छोड़कर मुंबई टीम में आए हार्दिक को रोहित शर्मा की जगह कप्तान बनाया गया है, जिसको लेकर दर्शक टीम से काफी नाराज हैं। मैदान पर और सोशल मीडिया पर हार्दिक को फैंस का आलोचना का शिकार बनना पड़ रहा है। 

'मानसिक रूप से खुद को तैयार रखना होगा'

IPL में बतौर कमेंटेटर डेब्यू कर रहे ब्रॉड ने स्टार स्पोटर्स के एक कार्यक्रम में पीटीआई के सवाल के जवाब में कहा- 

पहले दो मैचों में हार्दिक पंड्या को अजीब हालात का सामना करना पड़ा है, लेकिन ये दोनों मैच मुंबई से बाहर हुए हैं। हमें भी आस्ट्रेलिया में खेलने पर फैंस से प्रतिकूल बर्ताव का सामना करना पड़ता रहा है। इसे अनदेखा कर पाना संभव नहीं है, इसलिए आपको मानसिक रूप से इसके लिए खुद को तैयार रखना होगा। मेरी सलाह यही होगी कि अगर आप मैच जीतते हैं तो आलोचना खुद ब खुद खत्म हो जाती है। पिछले दो मैचों में बतौर कप्तान हार्दिक के फैसले सही नहीं रहे हैं। जसप्रीत बुमराह दुनिया के बेस्ट T20 गेंदबाज हैं, लेकिन उनसे गेंदबाजी की शुरुआत न कराना समझ से परे था। 

इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में 600 से अधिक विकेट ले चुके ब्रॉड ने कहा- 

हार्दिक ने पहले मैच में गेंदबाजी की शुरुआत की जो मेरे हिसाब से गलत फैसला था। जब आपके पास बुमराह जैसा गेंदबाज है तो उसे विरोधी टीम पर दबाव बनाने दीजिए, विकेट लेने दीजिए। हार्दिक बल्लेबाजी में भी नीचे उतर रहे हैं, जबकि उन्हें पांचवें नंबर पर उतरकर रन बनाने चाहिए। उन्हें सही फैसले लेकर टीम को जीत की राह पर लाना होगा और उम्मीद है कि इससे दर्शक भी खुश होंगे।  

बता दें कि मुंबई इंडियंस आज, सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ IPL 2024 सीजन का तीसरा मैच खेल रही है, जिसमें उसके जीतने के चांस बहुत कम हैं। 

ये भी पढ़ें- पेरिस ओलंपिक में दम दिखाएंगी वेटलिफ्टर मीराबाई चानू, धांसू प्रदर्शन के साथ पक्की की जगह

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 22:19 IST, April 1st 2024