sb.scorecardresearch

Published 19:31 IST, May 27th 2024

KKR से फाइनल हारकर टूटे हुए थे SRH के खिलाड़ी, काव्या मारन ने पल भर में किया खुश, वायरल हुआ VIDEO

हार के बाद से एसआरएच की मालकिन काव्या मारन ने खिलाड़ियों बढ़ाने के लिए किया कुछ ऐसा कि हारे हुए खिलाड़ियों के चेहरे से मायूसी पल भर में गायब हो गई।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
SRH Owner Kavya Maran
IPL फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन | Image: IPL

IPL 2024 Final: आईपीएल 224 का फाइनल मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइनट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट से जीत हासिल की।

हार के बाद से जहां एक ओर केकेआर के ड्रेसिंग रूम में जश्न का माहौल रहा वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद के ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों का चेहरा मायूस नजर आया। हार के बाद से एसआरएच की मालकिन काव्या मारन ने खिलाड़ियों बढ़ाने के लिए किया कुछ ऐसा कि हारे हुए खिलाड़ियों के चेहरे से मायूसी पल भर में गायब हो गई।

हार के बाद छलक पड़े काव्या के आंसू

आईपीएल 2024 का फाइनल हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन अपने आंसू रोक नही पाईं और कैमरे से छुपाते हुए अपने आंसू पोछने लगी। हार के बाद से जब सनरािजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी मायूस होकर ड्रेसिंग रूम में बैठे थे तो एसआरएच की मालकिन काव्या मारन उनका हौसला बढ़ाने डगआउट में पहुंची।

काव्या मारन ने इससे पहले एसआरएच के कोच डेनियल वेटोरी और कप्तान पैट कमिंस से भी बात की थी। इसका वीडियो एसआरएच ने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है। हालांकि इस वीडियो में भी काव्या मारन गमगीन नजर आ रही हैं, इसके बावजूद वह खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने से पीछे नहीं हट रही हैं।

काव्या मारन ने टीम का हौसला बढ़ाया

डगआउट में कुछ देर तक पैट कमिंस और डेनियल वेटोरी से बात करने के बाद काव्या मारन ड्रेसिंग रूम में पहुंच जाती हैं। यहां सामने अब्दुल समद दिखाई देते हैं। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार, ट्रैविस हेड समेत अन्य खिलाड़ी भी वहां नजर आते हैं। काव्या मारन सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहती हैं, आप सभी ने हमें बहुत ही गौरवांवित किया है। मैं बस आप लोगों से कहने आई हूं कि आपने इस सीजन में टी20 खेलने के तरीके को रिडिफाइन किया है। काव्या मारन ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहाकि जिस तरह से आप लोगों ने इस सीजन में खेल दिखाया है, आज हर कोई हमारे बात कर रहा है।

खराब दिन आज ही...

काव्या मारन ने आगे कहा कि खराब दिन आज ही आना था। लेकिन आपने बहुत ही अच्छा खेल दिखाया। बात चाहे बैटिंग की हो या फिर बॉलिंग की, आपका प्रदर्शन अच्छा रहा। एसआरएच की टीम ओनर ने आगे खिलाड़ियों को धन्यवाद किया। उन्होंने कहा पिछले सीजन में हम प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे थे। इसके बावजूद इस साल बड़ी संख्या में फैन्स मैदान में आए। वह आपकी पोटेंशियल को देखने के लिए ही यहां आए थे। काव्या मारन ने कहा भले केकेआर ने खिताब जीता हो, लेकिन वह भी हमारे खेल के बारे में जरूर बात कर रहे होंगे।  

ये भी पढ़ें- IPL 2024 में कोहली ने बनाए 741 रन, फिर रायुडू क्यों बोले- 'किसी काम का नहीं...' जमकर मचा बवाल - Republic Bharat
 

Updated 19:31 IST, May 27th 2024