sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:24 IST, May 15th 2024

पंत ऐसा करेंगे गांगुली को नहीं था यकीन, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पर दादा का बड़ा बयान

सौरव गांगुली का मानना है कि ऋषभ पंत एक बेहतरीन कप्तान है और समय तथा अनुभव के साथ उसकी कप्तानी में निखार आयेगा।

Follow: Google News Icon
  • share
Sourav Ganguly and Rishabh Pant
Sourav Ganguly and Rishabh Pant | Image: ANI/BCCI

 दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली का मानना है कि ऋषभ पंत एक बेहतरीन कप्तान है और समय तथा अनुभव के साथ उसकी कप्तानी में निखार आयेगा । दिसंबर 2022 में भयावह कार हादसे के शिकार हुए पंत ने आईपीएल के इसी सत्र से मैदान पर वापसी की है ।

गांगुली ने जियो सिनेमा से कहा ,‘‘ पंत युवा कप्तान है और वह समय के साथ सीखेगा । जिस तरह चोट से वापसी के बाद उसने पूरा सत्र खेला, हमें आफ सीजन के दौरान इसका यकीन नहीं था ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ आईपीएल अब दस टीमों का हो गया है और भारतीय क्रिकेटर महत्वपूर्ण हैं । मुझे खुशी है कि उसने वापसी करके पूरा सत्र खेला । मेरी शुभकामनायें उसके साथ है ।’’ गांगुली ने कहा ,‘‘ कोई भी पहले दिन से महान कप्तान नहीं होता । वह भी सीख रहा है और समय के साथ बेहतर होगा ।’’

DC बनाम LSG मैच में क्या हुआ?

दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए मैच की बात करें तो ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 208 रन बनाए। DC की तरफ से अभिषेक पोरेल और ट्रिस्टन स्टब्स ने शानदार अर्धशतक जड़ा। 209 रनों का पीछा करने उतरी LSG की टीम 189 रनों तक ही पहुंच सकी। अनुभवी गेंदबाज ईशांत शर्मा ने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए और दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाई। 

इसे भी पढ़ें: 'मैं बहुत घटिया...' हार्दिक के कारण गौतम-पीटरसन के बीच 'गंभीर' विवाद, आखिर किसने मानी हार?

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 14:24 IST, May 15th 2024