sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 23:45 IST, May 21st 2024

तो क्या KKR जीतेगी IPL 2024 खिताब? ये आंकड़े दे रहे गवाही… पिछले 6 सालों से होता आया जो फिर होगा वो!

KKR ने क्वालीफायर 1 में SRH को हराकर IPL 2024 के फाइनल में एंट्री मारी है। अब KKR के खिताब जीतने के दावे किए जा रहे हैं, जिसकी गवाही ये आंकड़े दे रहे हैं।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
Will KKR Win IPL 2024 Title?
क्या KKR जीतेगी IPL 2024 खिताब? | Image: IPL

IPL 2024: श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी वाली और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की मेंटॉरशिप वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने क्वालीफायर 1 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराकर IPL 2024 के फाइनल में जगह बनाई है। ये चौथी बार है कि KKR IPL के फाइनल में पहुंचा है। 

KKR और SRH के बीच मंगलवाप को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्वालीफायर 1 खेला गया, जिसमें कोलकाता ने हैदराबाद पर बड़ी जीत दर्ज की। KKR ने SRH को 8 विकेट से धूल चटाई और स्वैग से IPL 2024 के फाइनल में एंट्री की। 

खिताब से एक कदम दूर KKR

श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) अपने तीसरे IPL खिताब से अब महज 1 कदम दूर है। कोलकाता नाइट राइडर्स इससे पहले दो बार 2012 और 2014 में IPL चैंपियन रही और अब एक बार फिर कोलकाता IPL खिताब जीत सकती हैं। KKR का ये चौथा IPL फाइनल होगा। KKR जिस अंदाज में खेल रहा है और जिस तरह उसने मौजूदा सीजन की सबसे खतरनाक टीम सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा अंदाज में हराया है, उसके बाद KKR के ही IPL खिताब जीतने के चर्चे हैं। क्या वाकई ही ऐसा होगा। तो आपको बता दें कि इतिहास यही गवाही दे रहा है। पिछले 6 सालों से जो होता आया है अगर फिर होता है तो समझ लीजिए KKR ही इस साल का चैंपियन होगा। 

आंकड़ों से समझें क्यों KKR जीतने के चांस

बता दें कि 2018 से IPL में जिस भी टीम ने क्वालीफायर 1 जीता है, हर बार उसी टीम ने IPL खिताब जीता है। जैसे पिछले सीजन की बात करें तो IPL 2023 में क्वालीफायर 1 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस की भिड़ंत हुई थी और ये मुकाबला धोनी की CSK ने जीता था और वही IPL चैंपियन बनी। इसी तरह IPL 2022 में क्वालीफायर 1 में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराया था और हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात ने ही IPL खिताब जीता। यही IPL 2021, 2020, 2019 और 2019 में हुआ। चूंकि IPL 2024 के क्वालीफायर 1 में KKR ने बाजी मारी है, इसलिए इस बार KKR के चैंपियन बनने की बात हो रही है। 

ये भी पढ़ें- KKR vs SRH: एक चूक पड़ गई भारी, मिचेल स्टार्क को नहीं मिला KKR का साथ नहीं तो…

अपडेटेड 23:45 IST, May 21st 2024