sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 16:04 IST, April 11th 2024

ये ‘गिल’ का मामला है… IPL में शुभमन ने हासिल की शानदार उपलब्धि, कोहली, रोहित और रैना सबको पछाड़ा

IPL 2024 में गुजरात टाइटंस की कमान संभाल रहे भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने एक शानदार कीर्तिमान हासिल किया है और रोहित, कोहली और गंभीर को पछाड़ा है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
Shubman Gill Left Kohli & Rohit Behind
शुभमन गिल ने कोहली और रोहित को पीछे छोड़ा | Image: IPL
Advertisement

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन अब पीक पर है। टूर्नामेंट में हर दिन रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं और इससे IPL का जुनून फैंस के सिर चढ़ कर बोल रहा है। सभी टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं। यही वजह है कि रोजाना कांटे के मुकाबले हो रहे हैं।

इस कड़ी में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच जबरदस्त मैच खेला गया है। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में बुधवार, 10 अप्रैल को खेले गए इस थ्रिलर मुकाबले में शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने शानदार जीत दर्ज की। आखिरी ओवर्स में राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) और राशिद खान (Rashid Khan) की तूफानी पारियों के दम गुजरात ने 3 विकेट से ये मुकाबला अपने नाम किया, लेकिन शुभमन (Shubman) ने कप्तानी पारी खेली। 

शुभमन ने तूफानी अर्धशतक लगाते हुए एक शानदार उपलब्धि अपने नाम की और इसके साथ विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और सुरेश रैना (Suresh Raina) जैसे दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों को पछाड़ दिया। 

सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले गिल दूसरे बल्लेबाज

24 वर्षीय शुभमन गिल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस मुकाबले में 6 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 44 गेंदों पर 72 रन की धांसू पारी खेली। शुभमन ने इसके साथ IPL में अपने 3000 रन भी पूरे किए और वो सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। 

शुभमन ने 94 पारियों में 3000 रन पूरे किए, जबकि केएल राहुल ने 80 पारियों में 3000 रन बनाए थे और वो पहले नंबर पर हैं। शुभमन ने हालांकि इस मामले में कोहली, रोहित, गंभीर, रैना, शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे को पछाड़ा है। रैना ने जहां 103, रहाणे ने 104, रोहित-धवन ने 109 और  कोहली-गंभीर ने 110 पारियों में 3000 रन बनाए थे। 

बता दें कि IPL में 97 मैचों और 94 पारियों में शुभमन गिल के नाम 3045 रन हैं, जिसमें 3 शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें- वाह बाबर वाह... मैच फिक्सर को पाकिस्तान क्रिकेट टीम में दी जगह, फैंस बोले- ‘अब वर्ल्ड कप…’

15:59 IST, April 11th 2024