sb.scorecardresearch

Published 13:25 IST, May 12th 2024

बह रहा था खून, मगर CSK को जिताने का था जुनून, फिर आखिरी ओवर में जो हुआ उसे कोई नहीं भूल सकता

IPL Final: आईपीएल 2019 के फाइनल में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग आमने-सामने थी। हैदराबाद में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन ने शानदार पारी खेली।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
shane watson ipl 2019 final
आईपीएल 2019 फाइनल शेन वॉटसन | Image: ipl/bcci

IPL 2019 Final: दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय टी20 लीग यानि आईपीएल के यूं तो 16 साल हो चुके हैं, लेकिन कुछ मैच ऐसे हैं जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता। चार साल पहले आज ही के दिन यानि 12 मई, 2019 को ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी शेन वॉटसन ने क्रिकेट के मैदान पर अपने जज्बे का वो मिसाल पेश किया, जिसे यादकर आज भी फैंस को प्रेरणा मिलती है।

आईपीएल 2019 के फाइनल में दो धुरंधर टीम मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग आमने-सामने थी। हैदराबाद में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन ने शानदार पारी खेली थी। सबसे बड़ी बात ये है कि उनके घुटने में चोट लगी थी और खून से उनकी जर्सी लाल हो चुकी थी, लेकिन कंगारू खिलाड़ी ने हार नहीं मानी और 80 रनों की शानदार पारी खेली।

शेन वॉटसन ने जज्बे से जीता था दिल

आईपीएल 2019 में हुए फाइनल से पहले तक शेन वॉटसन कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे। लेकिन सबसे अहम मुकाबले में उनका बल्ला चला और मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। इस दौरान उन्हें चोट लगी और घुटने से खून बहने लगा। चलने में भी तकलीफ हो रही थी। वॉटसन ने हार नहीं मानी ,वो चौके-छक्के भी लगाते रहे और जरूरत पड़ने पर सिंगल-डबल भागते रहे। हालांकि, फिर भी ये मुकाबला CSK के लिए यादगार नहीं रहा क्योंकि मुंबई इंडियंस ने महज एक रन से मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया।

मलिंगा के कमाल से चैंपियन बनी मुंबई इंडियंस

हैदराबाद में खेले गए फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 149 रन खड़ा किया। किरोन पोलार्ड ने आखिरी ओवरों में आक्रामक तेवर दिखाए और 25 गेंदों पर 41 रनों की कीमती पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK की शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। शेन वॉटसन जख्मी होने के बावजूद डटे रहे लेकिन 80 के स्कोर पर वो आउट हो गए और इसके बाद लसिथ मलिंगा ने कमाल कर दिया।

आखिरी गेंद का रोमांच

चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए सिर्फ 9 रनों की दरकार थी। मलिंगा की चौथी गेंद पर वॉटसन रन आउट हो गए। अब दो गेंद पर 4 रन की जरूरत थी। अगली गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने डबल लिया। आखिरी गेंद पर 2 रन चाहिए थे लेकिन मलिंगा के रॉकेट यॉर्कर पर शार्दुल LBW आउट हुए और मुंबई इंडियंस ने हारी हुई बाजी जीत ली। 

इसे भी पढ़ें: RCB, CSK से लेकर GT तक, किसपर मेहरबान होगी किस्मत? जानें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए क्या करना होगा

Updated 13:25 IST, May 12th 2024