sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 07:21 IST, October 25th 2024

कोहली-रोहित से पहले इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत, IPL 2025 के लिए हुए रिटेन? टीम ने शेयर किया फोटो

IPL 2025: एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसे देखकर फैंस ये अंदाजा लगा सकते हैं कि राजस्थान रॉयल्स ने किस खिलाड़ी को रिटेन करने का फैसला किया है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Sanju samson ipl 2025 first retention rajasthan royals gives big hint
Sanju samson ipl 2025 first retention rajasthan royals gives big hint | Image: BCCI
Advertisement

IPL 2025 Retention: दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय T20 लीग आईपीएल को लेकर फैंस का जोश हमेशा हाई रहता है। IPL 2025 को शुरू होने में अभी काफी समय बाकी है, लेकिन इससे पहले होने वाले रिटेंशन लिस्ट और मेगा ऑक्शन पर सबकी निगाहें हैं। बीसीसीआई ने सभी टीमों को 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी है। इसके लिए 31 अक्टूबर तक का समय दिया गया है। इस सप्ताह में ये साफ हो जाएगा कि आईपीएल 2025 से पहले किन खिलाड़ियों को रिटेन किया जाएगा और किसे ऑक्शन लिस्ट में जगह मिलेगी।

अभी आधिकारिक तौर पर किसी टीम ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी नहीं की है, हालांकि पहले सीजन की विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स ने एक फोटो शेयर कर बड़ा हिंट दे दिया है। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसे देखकर फैंस ये अंदाजा लगा सकते हैं कि राजस्थान रॉयल्स ने किस खिलाड़ी को रिटेन करने का मन बना लिया है।

राजस्थान रॉयल्स ने किसे किया रिटेन?

आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को अपने X हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़, डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगकारा और बैटिंग कोच विक्रम राठौर नजर आ रहे हैं। इस फोटो में एक धाकड़ बल्लेबाज भी है जिसने हाल ही में अपने T20 अंतरराष्ट्रीय का पहला शतक जड़ा। जी हां, आपने सही पहचाना, हम बात कर रहे हैं संजू सैमसन की जो इस साल भी राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने के लिए तैयार हैं।

राजस्थान रॉयल्स ने दिया संकेत

संजू सैमसन को लेकर राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन ये फोटो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन करने का फैसला कर लिया है। इतना ही नहीं संजू सैमसन सिर्फ रिटेन ही नहीं होंगे बल्कि कोच राहुल द्रविड़ और कुमार संगकारा के साथ मिलकर इसपर भी मंथन करेंगे कि बाकी और किन खिलाड़ियों को रिटेन करना है। फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ''बड़ा सप्ताह!''

राजस्थान रॉयल्स को दूसरी ट्रॉफी की तलाश

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल की पहली चैंपियन बनी थी। हालांकि, 2008 के बाद से उन्होंने एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीता है। संजू सैमसन की कप्तानी में पिछले 2-3 सालों में आरआर ने लीग स्टेज में तो दमदार प्रदर्शन किया है लेकिन प्लेऑफ में उन्हें हर बार हार का सामना करना पड़ा है। 

इसे भी पढ़ें: Emerging Asia Cup 2024 के सेमीफाइनल में इस टीम से भिड़ेगा भारत, जानें कब और कहां देखें मुकाबला

07:21 IST, October 25th 2024