Published 09:18 IST, May 23rd 2024
IPL Qualifier 2: अगर बारिश की वजह से रद्द हुआ क्वालीफायर 2 तो ये टीम बनाएगी फाइनल में जगह
अगर शुक्रवार को इन दोनों टीमों के बीच का मुकाबला अगर रद्द हो जाता है तो दोनों टीमों में से कौन सी टीम फाइनल में जगह बनाएगी? ये सवाल हर किसी के मन कौंध रहा है।
बुधवार (22 मई) आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में राजस्थान ने आरसीबी को 4 विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स ने क्वालीफायर 2 में जगह बना ली। अब उसका सामना हैदराबाद सनराइजर्स से शुक्रवार (24 मई) को होगा। अगर शुक्रवार को इन दोनों टीमों के बीच का मुकाबला अगर रद्द हो जाता है तो दोनों टीमों में से कौन सी टीम फाइनल में जगह बनाएगी। ये सवाल हर किसी के मन कौंध रहा है। आइए हम आपको बताते हैं कि अगर बारिश की वजह से ये मुकाबला रद्द हुआ तो कौन सी टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी।
फिलहाल अभी चेन्नई में मौसम साफ है और मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को भी मौसम साफ रहने का संकेत है। इस दिन बारिश न होने की संभावना है। अगर इसके बावजूद मैच में बारिश होती है और मुकाबले में 5 ओवर का खेल भी नहीं हो पाए तो ये मैच रद्द कर दिया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो प्वाइंट्स टेबल में ज्यादा ऊपर रहने वाली टीम को फाइनल के लिए क्वालीफाई माना जाएगा। इस हिसाब यानी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम फाइनल में जगह बना लेगी, जहां उनका मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। एसआरएच की टीम नेट रन रेट के मामले में राजस्थान से आगे है।
किसका पलड़ा भारी
अगर आईपीएल मुकाबलों में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबलों की तुलना करें तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम राजस्थान रॉयल्स पर भारी पड़ी है। दोनों टीमों के बीच अबतक आईपीएल में कुल 19 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 बार राजस्थान रॉयल्स को शिकस्त दी है। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने 9 बार एसआरएच को हराया है। अब अगर राजस्थान की टीम एसआरएच को हरा देती है तो वो न सिर्फ फाइनल का सफर तय करेगी बल्कि आईपीएल टूर्नामेंट में एसआरएच के साथ खेले गए कुल 20 मुकाबलों में हार जीत का आंकड़ा भी बराबर कर लेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI:
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रोवमैन पॉवेल, रियान पराग, टॉम कोहलर-कैडमोर, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल
सनराइजर्स हैदराबाद : पैट कमिंस (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन
Updated 09:25 IST, May 23rd 2024