Published 23:41 IST, May 22nd 2024
RR vs RCB: आरसीबी को हराकर क्वालिफायर-2 में पहुंची राजस्थान, यशस्वी ने खेली 45 रनों की पारी
RR vs RCB Eliminator मुकाबला राजस्थान रॉयल्स ने 4 विकेट से अपने नाम किया। आरआर ने आरसीबी को 4 विकेट से हराकर क्वालिफायर-2 में एंट्री ली है।
RR vs RCB Eliminator: आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला राजस्थान रॉयल्स ने 4 विकेट से अपने नाम किया। आरआर ने आरसीबी को 4 विकेट से हराकर क्वालिफायर-2 में एंट्री ली है।
क्वालिफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद से होगी। ये मुकाबला 24 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। उस मैच को जीतने वाली टीम 26 मई को फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलेगी।
RCB को 4 विकेट से मिली हार
आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चार विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। इस तरह बेंगलुरु के लगातार छह मैच जीतने का सफर भी खत्म हो गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 172 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान ने 19 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। राजस्थान की ओर से सबसे ज्यादा रन यशस्वी जायसवाल ने बनाए। यशस्वी 45 रन बनाकर आउट हुए। आरआर की ओर से आवेश खान ने तीन विकेट चटकाए।
जिस तरह से बेंगलुरु के खिलाड़ियों ने दिनेश कार्तिक को गले लगाया, ऐसा माना जा रहा है कि यह कार्तिक का आईपीएल में आखिरी मैच भी था। कार्तिक ने इससे पहले सीएसके को हराने के बाद कहा था कि उन्हें लगा था कि सीएसके के खिलाफ मैच उनके आईपीएल करियर का आखिरी होगा। ऐसे में कार्तिक का करियर खत्म माना जा रहा है।
Updated 23:41 IST, May 22nd 2024