sb.scorecardresearch

Published 08:30 IST, April 15th 2024

LIVE मैच में रोहित की उतरी पैंट, सरेआम हुई बेइज्जती तो हार्दिक ने क्या किया? वीडियो वायरल

CSK vs MI: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में फील्डिंग करते वक्त रोहित शर्मा की पैंट खिसक गई। इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने जो किया वो वायरल है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
rohit sharma pants comes off during fielding hardik pandya reaction
फील्डिंग के दौरान रोहित शर्मा की पैंट खिसक गई | Image: ipl/bcci/x

Rohit Sharma Video: आईपीएल 2024 में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला गया। इस मैच में स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा छाए रहे। हिटमैन ने बल्ले से धमाका करते हुए शानदार शतक जड़ा लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे रोहित बिल्कुल नहीं देखना चाहेंगे।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान रोहित शर्मा की भारी बेइज्जती हो गई। बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे हिटमैन का कैच लेने के चक्कर में संतुलन ऐसा बिगड़ा की उनका ट्राउजर उतर गया। लाइव मैच में पैंट उतरने के बाद रोहित शर्मा शर्मिंदा हो गए, लेकिन इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने जो रिएक्शन दिया वो फैंस को बेहद पसंद आ रही है।

रोहित शर्मा की उतरी पैंट तो हार्दिक ने क्या किया?

ये मजेदार घटना चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के 12वें ओवर में घटी। CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ शानदार अंदाज में बैटिंग कर रहे थे। आकाश मधवाल की चौथी गेंद पर उन्होंने मिडविकेट की दिशा में एक शॉट खेली। वहां रोहित शर्मा फील्डिंग कर रहे थे। गेंद हवा में थी और रोहित कैच के लिए भागे। हालांकि, वो कैच लेने में असफल रहे और ऊपर से उनकी पैंट भी खिसक गई।

एक तो कैच छोड़ने का गम और ऊपर से पैंट उतरने का सितम। रोहित शर्मा के लिए ये पल बहुत शर्मनाक था। इस बीच मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने उनका साथ दिया और ताली बजाकर उनका जोश बढ़ाया। हार्दिक का ये अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है और रोहित शर्मा के फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं।

रोहित शर्मा ने जड़ा आईपीएल का दूसरा शतक

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा। हिटमैन ने आईपीएल करियर में अपनी दूसरी सेंचुरी ठोकी। मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान ने 63 गेंदों पर 105 रनों की पारी खेली लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। CSK ने ये मैच 20 रनों से जीत लिया। शतकीय पारी के दौरान रोहित ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की। वो टी20 क्रिकेट में 500 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बने। 

इसे भी पढ़ें: रोहित शर्मा के शतक पर भारी धोनी के 3 छक्के, मुंबई इंडियंस के खिलाफ CSK की जीत के 5 हीरो


 

Updated 08:45 IST, April 15th 2024