sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:21 IST, April 12th 2024

तो क्या ये दिग्गज खिलाड़ी खेलेगा T20 वर्ल्ड कप? IPL के बीच रोहित ने दे दिए संकेत

IPL के बीच रोहित शर्मा ने एक दिग्गज भारतीय खिलाड़ी के आगामी T20 वर्ल्ड कप खेलने के संकेत दिए हैं। रोहित मैच के दौरान इस बारे में बोलते हुए दिखे।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
Rohit Sharma on Dinesh Karthik Batting
दिनेश कार्तिक के T20 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर पॉजिटिव रोहित शर्मा | Image: IPL/X

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन रोमांचक होता जा रहा है। आए दिन थ्रिलर मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। एंटरटेनमेंट तो ठीक, लेकिन IPL का मौजूदा सीजन T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। IPL 2024 के ठीक बाद T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आयोजन होने वाला है, इसलिए इस सीजन को तैयारी के तौर पर लिया जा रहा है।

IPL 2024 सीजन अब तक भारतीय खिलाड़ियों के नाम रहा है। खासतौर पर अनकैप्ड प्लेयर्स ने अपना जलवा दिखाया है, जिसने भारतीय सिलेक्टर्स के सामने दुविधा खड़ी कर दी है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में T20 वर्ल्ड कप के लिए किस-किस को टीम में जगह मिलती है, ये देखना होगा। सबसे बड़ा सवाल विकेटकीपर को लेकर है। भारतीय चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर को विकेटकीपर के सिलेक्शन के लिए माथा-पच्ची करनी पड़ सकती है, लेकिन रोहित ने हिंट दे दिया है कि T20 वर्ल्ड कप में विकेट के पीछे कौन जिम्मेदारी संभालेगा। 

दिनेश कार्तिक को लेकर रोहित पॉजिटिव

IPL 2024 में गुरुवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें भारतीय अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने मुंबई के बॉलर्स को आड़े हाथों लिया। जब कार्तिक मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे थे, तब मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक के मजे लिए। रोहित की आवाज एक बार स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हुई और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल रोहित ने दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी के दौरान स्टंप्स के पास आकर कहा- 

इसे वर्ल्ड कप सिलेक्शन के लिए पुश करना है। इसे वर्ल्ड कप याद आ रहा है। शाबाश डीके, वर्ल्ड कप खेलना है अभी। 

दरअसल IPL 2024 केएल राहुल और ऋषभ पंत समेत भारत के कई विकेटकीपर बल्लेबाज जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। संजू सैमसन, ईशान किशन और दिनेश कार्तिक भी बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं। ऐसे में सवाल ये है कि आगामी 2024 T20 वर्ल्ड कप में किस विकेटकीपर बल्लेबाज को भारतीय टीम में जगह मिलती है। फिनिशर की बात जाए तो दिनेश कार्तिक अंत के ओवर्स में लगातार धांसू प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में अगर उनका नाम आगे आता है तो कोई हैरानी नहीं होगी। दिनेश कार्तिक ने अब तक भारत के लिए कुल 180 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 T20 मुकाबले शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें- 'WFI अध्यक्ष मुझे ओलंपिक...', बृजभूषण के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली विनेश फोगाट ने फिर मचाई खलबली

अपडेटेड 19:25 IST, April 12th 2024