Published 16:37 IST, June 3rd 2024
इस बल्लेबाज ने पूरे IPL गौतम गंभीर का किया जीना-हराम, रातभर जागकर बनाते रहे प्लान, अब बताया नाम
गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से बाततीच के दौरान कहा कि वे इकलौता ऐसा खिलाड़ी था जिससे मैं इतना डरा। उन्होंने IPL में इस खिलाड़ी के खिलाफ रातभर जग-जगकर प्लानिंग की।
IPL 2024: आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने के पीछे मेंटॉर गौतम गंभीर का बहुत बड़ा हाथ रहा। केकेआर को चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर ने हाल ही में खुलासा किया कि आईपीएल में न तो उन्हें क्रिस गेल से और न ही एबी डिविलियर्स से उन्हें सबसे ज्यादा डर किसी और ही बल्लेबाज से लगा।
गंभीर ने आगे ये भी कहा कि वे इकलौता ऐसे खिलाड़ी थे जिससे वे इतना डरे। उन्होंने आईपीएल में इस खिलाड़ी के खिलाफ रातभर जग-जगकर प्लानिंग की है। गंभीर का जीना-हराम करने वाला खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं।
रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने जीती 5 ट्रॉफी
आईपीएल के इतिहास में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया है। इस बार मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा से छीनकर हार्दिक पांड्या को दे दी गई। नतीजा ये रहा है कि मुंबई के खिलाड़ी इस परिवर्तन को स्वीकार नहीं कर पाए और टीम सीजन से बाहर होने वाली पहली टीम रही।
गौतम गंभीर ने किया बड़ा खुलासा
स्टार स्पोर्ट्स पर गौतम गंभीर बात करते हुए कहते हैं कि,
'मेरे लिए मेरे पूरे IPL करियर में केवल एक प्लेयर ने मुझे स्लीपलेस नाइट दी है और वह रोहित शर्मा। वह इकलौते बल्लेबाज हैं जिनसे मैं पूरे आईपीएल में डरा हूं। गंभीर ने रोहित की तारीफ करते हुए कहा न क्रिस गेल, न डिविलियर्स और न कोई अन्य बल्लेबाज बतौर कप्तान आईपीएल में वह सिर्फ रोहित शर्मा से डरते थे। उन्होंने कहा कि रोहित के पास प्लान ए, प्लान बी और प्लान सी रहता है।
गंभीर ने आगे कहा कि जब रोहित बल्लेबाजी के लिए अंदर आते हैं तो मुझे लगता है कि उन्हें कोई कंट्रोल नहीं कर सकता है। हमने रोहित शर्मा के अलावा आईपीएल में किसी और बल्लेबाज के लिए प्लानिंग नहीं की। मैं मैच से एक दिन पहले भी सोचता रहता था कि रोहित के खिलाफ कौन से प्लान पर काम करेगा? अगर सुनील नरेन 4 ओवर करें तो बाकी 16 कौन करेंगे। रोहित शर्मा एक ओवर में 30 नर बनाने की क्षमता रखते हैं।
आईपीएल 2024 में रोहित का प्रदर्शन
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के लिए काफी मिला-जुला रहा। इस सीजन में रोहित शर्मा ने 417 रन बनाए। मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के अंतिम मैच में 68 रनों की धमाकेदार पारी खेली। अपनी इस पारी में रोहित ने 38 गेंद का सामना किया जिसमें 10 चौके और 3 छक्के भी लगाए। इस पारी में रोहित शर्मा अपने बेहतरीन लय में दिख रहे थे।
Updated 16:37 IST, June 3rd 2024