sb.scorecardresearch

Published 19:44 IST, May 12th 2024

सोशल मीडिया पर दिन-रात रहते थे ट्रोलर्स के निशाने पर, अब IPL में 'सबसे ज्यादा रन' बनाने वाले खिलाड़ी

क्रिकेट फैंस रियान पराग को सोशल मीडिया पर ट्रोल करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते थे, लेकिन असम के इस खिलाड़ी ने हर एक अपमान का जवाब चुन-चुन कर दिया।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Riyan Parag
Riyan Parag | Image: BCCI

IPL 2024: आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट से जीत हासिल की। इस मुकाबले में भले राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा पर आरआर के एक खिलाड़ी ने सभी क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया।

राजस्थान रॉयल्स की ओर से रियान परान ने नाबाद रहते हुए 47 रन बनाए। रियान पराग की इस पारी ने 47 रनों की नाबाद पारी खेलेकर अद्एभुत रिकॉर्कड अपने नाम कर गए हैं। रियान पराग वही खिलाड़ी है जिन्हें पिछले कुछ सीजन से सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स जमकर ट्रोल करते थे। लेकिन रियान ने उन्हें बोलकर नही बल्कि अपने बल्ले से जवाब दिया।

जहां बटलर, सैमसन हुए फेल वहां रियान ने बिखेरा जलवा

क्रिकेट फैंस रियान पराग को सोशल मीडिया पर ट्रोल करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते थे, लेकिन असम के इस खिलाड़ी ने हर एक अपमान का जवाब चुन-चुन कर दिया। सीएसके गेंदबाजीं के खिलाफ जहां एक तरफ जोस बटलर और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी कुछ नहीं कर पा रहे थे वहीं रियान ने 35 गेंद में 47 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम के स्कोर को 141 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इसके साथ ही रियान पराग के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। रियान पराग इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड प्लेयर बन गए हैं।

रियान ने बनाए सबसे ज्यादा रन

रियान पराग आईपीएल 2024 में राजस्थान के लिए 12 मैचों में 153.82 की स्ट्राइक रेट से 483 रन बना चुके हैं। इस दौरान रियान ने चार बार अर्धशतकीय पारी खेली। रियान का इस सीजन में सर्वोच्च स्कोर नाबाद 84 रन का रहा है। वहीं इस सीजन में रियान के बाद अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर 401 रन के साथ अभिषेक शर्मा दूसरे स्थान पर हैं।

Riyan Parag: BCCI

चेन्नई ने राजस्थान को हराया

चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हराया। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रियान पराग के 35 गेंदों पर नाबाद 47 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में पांच विकेट पर 141 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई ने 18.2 ओवर में पांच विकेट पर 145 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। चेन्नई के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 41 गेंदों पर नाबाद 42 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। राजस्थान की ओर से ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट झटके।

यह भी पढ़ें- MS Dhoni करने वाले हैं IPL से संन्यास की घोषणा? CSK की इस पोस्ट ने बढ़ाई फैंस की टेंशन - Republic Bharat

Updated 19:44 IST, May 12th 2024