sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 23:24 IST, November 27th 2024

IPL Auction में न चुने जाने का गम... Rishabh Pant का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने वाले उर्विल का छलका दर्द

मौजूदा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में ऋषभ पंत के सबसे तेज T20 शतक का रिकॉर्ड तोड़ने वाले उर्विल पटेल का IPL में न चुने के बाद दर्द छलका है।

Follow: Google News Icon
  • share
rishabh pant world record urvil patel statement regarding not being selected in ipl auction
IPL ऑक्शन न चुने जाने पर उर्विल का छलका दर्द | Image: INSTAGRAM/PTI

Urvil Patel on IPL Mega Auction: T20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का नया नेशनल रिकॉर्ड बनाने वाले गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की दो दिन पहले खत्म नीलामी में न चुने जाने के दुख को पीछे छोड़ कर उन्होंने बुधवार को अपना स्वाभाविक खेल खेला।

पटेल ने इंदौर में बुधवार को त्रिपुरा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच में केवल 28 गेंदों पर शतक जड़कर टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का नया भारतीय रिकॉर्ड बनाया। इस आक्रामक बल्लेबाज को हालांकि सउदी अरब के जेद्दा में सोमवार को खत्म हुए IPL के मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था। 

पंत ने बनाया था ये रिकॉर्ड

T20 क्रिकेट में पटेल ने ऋषभ पंत का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2018 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ही हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 32 गेंद पर शतक बनाया था। पंत IPL की नीलामी में सबसे महंगे 27 करोड़ रुपये में बिके। पटेल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा- 

हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वो IPL में खेले। जब IPL की नीलामी में मुझे नहीं चुना गया, तो इसका दुख तो था ही, पर मैंने ठान लिया था कि मैं इसका असर अपने प्रदर्शन पर कतई नहीं पड़ने दूंगा, इसलिए आज मैंने अपना स्वाभाविक खेल खेला।

उन्होंने कहा कि जब वो त्रिपुरा के खिलाफ मैदान पर उतरे, तो उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि वो इतिहास रचने जा रहे हैं।

पिता के बहुत करीब हैं उर्विल

26 साल का ये विकेटकीपर बल्लेबाज भावनात्मक तौर पर अपने पिता मुकेश पटेल के बेहद करीब है। उर्विल पटेल ने बताया- 

जब मुझे पता चला कि मैंने नया रिकॉर्ड बनाया है, तो मैंने मैच खत्म होते ही सबसे पहले अपने पिता को फोन किया और उनसे कहा कि मैंने उनके लिए शतक जड़ा है।

उन्होंने बताया कि उनके पिता फिजिकल एजुकेशन के टीचर रहे हैं और एथलेटिक्स में आगे बढ़ना चाहते थे, लेकिन किन्हीं वजहों से वो इस क्षेत्र में आगे बढ़ नहीं पाए। पटेल ने कहा- 

मेरे पिता हमेशा से चाहते थे कि मैं खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ूं। मैं जब 6-7 साल का था, तब से मेरे पिता ने मुझे क्रिकेट का अभ्यास कराना शुरू कर दिया था। आईपीएल की नीलामी में मुझे कोई खरीदार नहीं मिलने पर मेरे पिता भी थोड़े दुखी थे। मैं आज अपने पिता को याद करके ही बल्लेबाजी कर रहा था और मेरा नया रिकॉर्ड उन्हें ही समर्पित है।

टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का विश्व रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम पर है जिन्होंने साइप्रस के खिलाफ 27 गेंद पर शतक बनाया था। पटेल टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की अंतरराष्ट्रीय सूची में दूसरे स्थान पर काबिज हो गए हैं। त्रिपुरा के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे पटेल ने 35 गेंद पर नाबाद 113 रन बनाए जिनमें सात चौके और 12 छक्के शामिल हैं। उनके इस धुआंधार प्रदर्शन से गुजरात ने केवल 10.2 ओवर में 156 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।

पटेल ने 27 नवंबर 2023 को चंडीगढ़ में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में 41 गेंद पर 100 रन बनाए थे जो लिस्ट-ए मुकाबलों के प्रारूप में किसी भारतीय बल्लेबाज का दूसरा सबसे तेज शतक है। वो हंसते हुए कहते हैं,‘‘आज भी 27 नवंबर ही है। आप कह सकते हैं कि यह तारीख मेरे लिए भाग्यशाली है।’’

ये भी पढ़ें- 27 करोड़ की बज गई डुगडुगी, Rishabh Pant के हाथ में आएगी इतनी रकम; जान लीजिए पूरा हिसाब

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 23:24 IST, November 27th 2024