Published 18:09 IST, November 24th 2024
भैया में भैया, ऋषभ भैया... लखनऊ ने लगाई पंत पर सबसे बड़ी बोली, मिर्जापुर स्टाइल में किया स्वागत
Rishabh Pant: ऋषभ पंत IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने पूरे 27 करोड़ रुपये में खरीद लिया है।
Advertisement
Rishabh Pant: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) शुरू हो चुके हैं। इंटरनेशनल खिलाड़ियों पर अलग-अलग टीमें बोली लगा रही हैं। अबतक एक भारतीय खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा पैसों में बिकने का रिकॉर्ड बना लिया है। ये खिलाड़ी हैं ऋषभ पंत।
ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने पूरे 27 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। बता दें कि उनसे पहले सबसे महंगे खिलाड़ी का ताज श्रेयस अय्यर के सिर पर सजा था जिन्हें पंजाब किंग्स इलेवन ने 26.75 करोड़ में खरीद लिया था लेकिन थोड़ी ही देर में पंत ने उन्हें पीछे छोड़ दिया।
ऋषभ पंत का लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऐसे किया स्वागत
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये लुटाकर ऋषभ पंत को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। अब टीम LSG ने बड़े ही फिल्मी अंदाज में पंत का स्वागत किया है। टीम ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अमेजन प्राइम वीडियो की हिट सीरीज ‘मिर्जापुर’ से क्लिप्स उठाए गए हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक छोटी सी वीडियो क्लिप शेयर की है जिसमें कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) के चेहरे की जगह ऋषभ पंत का चेहरा लगाया गया है। फिर वो कहते हैं- ‘भूल तो नहीं गए हमें’। इसके बाद, पंत की कुछ तस्वीरें लगाई गई हैं और अंत में लिखा है- लखनऊ सुपर जायंट्स में आपका स्वागत है।
ऋषभ पंत अब यूपी में…
इसके साथ टीम ने कैप्शन में लिखा- “भैया में भैया, ऋषभ भैया”। इसके अलावा, LSG ने एक और पोस्ट किया है जिसमें लिखा है- ऋषभ पंत अब यूपी में। इसे शेयर करते हुए टीम ने लिखा- आ रहे हैं हमारी टीम में चार चांद लगाने, ऋषभ भैया।
इसके अलावा, फैंस भी लगातार सोशल मीडिया के जरिए रिएक्ट कर रहे हैं। किसी ने लिखा- मुस्कुराइए, आप लखनऊ में हैं। तो वहीं, दूसरा लिखता है- अब आएगा ना मजा।
18:09 IST, November 24th 2024