अपडेटेड 27 May 2024 at 12:43 IST

IPL ट्रॉफी जीतने के बाद गंभीर के पैरों में झुके रिंकू, फिर कहा- वर्ल्ड कप भी उठाउंगा, VIDEO वायरल

आईपीएल 2024 में चैंपियन बनने के बाद से रिंकू सिंह की खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप से पहले वादा भी किया है।

Follow : Google News Icon  
rinku singh bows down at Gautam Gambhir feet promise to lift world cup trophy
KKR के खिलाड़ी रिंकू सिंह | Image: ipl

IPL 2024 Rinku Singh: आईपीएल 2024 में चैंपियन बनने के बाद से रिंकू सिंह की खुशी का ठिकाना नहीं है। खिताब जीतने के बाद उन्होंने ब्रॉडकास्टर से बातचीत कर बड़ा वादा भी कर दिया। 2 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होना है। रिंकू 15 सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा तो नहीं हैं, लेकिन उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के रूप में जगह मिली है।

चेन्नई में हुए आईपीएल 2024 फाइनल जीतने के बाद रिंकू सिंह ने ब्रॉडकास्टर से बातचीत कर बताया कि वो मंगलवार, 28 फरवरी को अमेरिका रवाना होंगे और जल्द उनके हाथ में वर्ल्ड कप ट्रॉफी भी होगी।

रिंकू सिंह ने किया वादा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देख सकते हैं कि रिंकू सिंह आईपीएल ट्रॉफी के साथ बच्चों की तरह खेल रहे हैं। कभी वो कप को चूम रहे हैं तो कभी उसके साथ सोते दिख रहे हैं। ऐसा लग रहा है मानो उनका सपना पूरा हो गया हो। इसके अलावा उन्होंने ब्रॉडकास्टर से बातचीत कर आगे का प्लान भी बताया।

रिंकू सिंह ने कहा, ''ये सब भगवान का प्लान है। सात साल से इस टीम के साथ हूं और 7 साल के बाद आज ट्रॉफी उठाने का मौका मिलेगा। यही कहूंगा कि एक सपना पूरा हो चुका है और एक अभी बाकी है। वो है वर्ल्ड कप, परसो मैं अकेला जा रहा हूं अमेरिका, एक सपना पूरा हो गया अब जल्द वर्ल्ड कप ट्रॉफी भी उठाउंगा।

Advertisement

गंभीर के पैरों में झुके रिंकू सिंह 

आईपीएल 2024 में विजेता बनने के बाद रिंकू सिंह ने टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर को खास सम्मान दिया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें देख सकते हैं कि रिंकू दिग्गज गौतम गंभीर के पैर में झुके हुए हैं। 

बता दें कि 2 जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का पहला बैच अमेरिका पहुंच चुका है। कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, शिवम दुबे, शुभमन गिल और हार्दिक यूएसए में हैं। भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। दुनिया भर के फैंस 9 जून का इंतजार कर रहे हैं जब भारत और पाकिस्तान पहली बार न्यू यॉर्क में एक दूसरे से क्रिकेट ग्राउंड पर टक्कर लेगी। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: KKR को चैंपियन बनाकर गंभीर ने ट्वीट से किया धमाका, श्री कृष्ण का जिक्र कर किया ये इशारा!



 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 27 May 2024 at 12:43 IST