sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 21:04 IST, April 25th 2024

RCB vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ पिच पर उतरते ही आरसीबी ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाली दूसरी टीम

RCB vs SRH: आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में स्टेडियम में जैसे ही आरसीबी स्टेडियम पर उतरी इस टीम ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज किया।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
RCB Playing XI
RCB Playing XI | Image: IPLT20.com/ BCCI

RCB vs SRH: आईपीएल 2024 का 41वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दौरान जैसे ही आरसीबी टीम स्टेडियम पर उतरी इस टीम ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया।

आईपीएल के इतिहास में आरसीबी की टीम से पहले ये रिकॉर्ड सिर्फ हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने अपने नाम किया है। क्या है वो अनोखा रिकॉर्ड आइए जानते हैं-

आईपीएल इतिहास में 250 मैच खेलने वाली दूसरी टीम बनी आरसीबी 

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला जा रहा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आईपीएल इतिहास का 250वां मैच है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल के इतिहास में 250 मैच खेलने वाली दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले ये कारनामा सिर्फ मुंबई इंडियंस की टीम ने किया था। हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अभी तक आईपीएल का एक भी खिताब नहीं जीत सकी है। आरसीबी ने 3 बार फाइनल तक का सफर तय किया है और उसे हर बार हार का सामना करना पड़ा है।

IPL में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली टीमें

  • मुंबई इंडियंस - 255 मैच
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 250 मैच 
  • दिल्ली कैपिटल्स - 247 मैच
  • कोलकाता नाइट राइडर्स - 244 मैच 
  • पंजाब किंग्स - 240 मैच

आईपीएल 2024 में आरसीबी का प्रदर्शन

हर बार की तरह इस बार भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शुरुआती 8 मैचों में से 7 मैचों में हार का सामना किया है। वह फिलहाल प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें पायदान पर है। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला जा रहा मैच के लिए काफी अहम है। आरसीबी इस मैच को हार जाती है तो वह प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो जाएगी।   

यह भी पढ़ें- 6,6,6,6... रजत पाटीदार बोले तो शानदार, एक ओवर में मचाया ऐसा तूफान, कोहली भी देखते रह गए - Republic Bharat
 

अपडेटेड 21:04 IST, April 25th 2024