sb.scorecardresearch

Published 19:23 IST, October 30th 2024

BREAKING: RCB में कोहली समेत इन खिलाड़ियों का रिटेंशन, फ्रेंचाइजी ने पजल के जरिए किया ऐलान

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन को लेकर सोशल मीडिया का बाजार गर्म है। बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, लेकिन इस बीच RCB ने एक पोस्ट कर सब साफ कर दिया है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
RCB drops IPL retention hint
RCB ने दिया रिटेंशन हिंट | Image: BCCI/X/@RCBTweets

RCB Retention List: IPL फ्रेंचाइजियों की ओर से कल यानि 31 अक्टूबर को 2025 सीजन के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की जाने वाली है। इससे पहले सोशल मीडिया पर काफी दावे किए जा रहे हैं। सभी IPL फ्रेंचाइजियों और खिलाड़ियों को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। 

टीमें किस खिलाड़ी को रिटेन करेगी और किसे रिलीज करेगी, इस पर संभावनाएं तो सामने आ रही हैं, लेकिन कुछ पुख्ता नहीं हो पा रहा है। अटकलों के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ी चुन लिए हैं। RCB ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें RCB ने एक पजल के जरिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नामों का ऐलान किया है। 

RCB ने इस पोस्ट में लिखा-

हमारे रिटेंशन रहस्य में डूबी हुई हैं, जो आपके सामने उजागर होने का इंतजार कर रही हैं। क्या आप सुरागों को समझ सकते हैं और कोड को क्रैक कर सकते हैं? 

दरअसल RCB ने अल्फापेट पजल शेयर की है, जिसमें रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम हैं। अब ये आपके ऊपर है कि आप इस पजल को हल कर पाते हैं और कितने नाम ढूंढ पाते हैं। चलिए छोड़िए हम आपका काम आसान कर देते हैं। 

RCB की ओर से जो अक्षरों की जो पजल शेयर की गई है, उसमें विराट कोहली ( Virat Kohli ), ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell), मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj), कैमरन ग्रीन (Cameron Green), विल जैक्स (Will Jacks) और रजत पाटीदार (Rajta Patidar) का नाम शामिल है। यानि RCB ने मेगा ऑक्शन से पहले सभी 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है। बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में RCB के रिटेंशन को लेकर जो दावे किए जा रहे थे, वो लगभग सही हैं। इस बार कोहली के RCB की कप्तानी संभालने की भी चर्चा है। 

ये भी पढ़ें- CSK ने मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किए 5 खिलाड़ी, नाम जानने के लिए बूझनी पड़ेगी ये पहेली

Updated 19:57 IST, October 30th 2024