पब्लिश्ड 08:13 IST, May 15th 2024
CSK के खिलाफ पहले बैटिंग करें तो कितना और बॉलिंग करें तो क्या? प्लेऑफ के लिए RCB का ये है समीकरण
RCB vs CSK: 18 मई को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।
RCB vs CSK: कुर्सी की पेटी बांध लीजिए क्योंकि 18 मई को आईपीएल 2024 का सबसे रोचक मुकाबला होने वाला है। जी हां, मौजूदा हालात को देखें तो इसी तारीख को ये तय होगा कि प्लेऑफ में जगह बनाने वाली चार टीमें कौन होगी। लगातार 5 मुकाबला जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू इस रेस में बनी हुई है। आईपीएल 2024 के पहले हाफ में RCB का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। शुरुआती 7 मैचों में से 6 मुकाबला हारकर वो ज्यादातर समय पॉइंट्स टेबल पर 10वें स्थान पर थे, लेकिन उसके बाद फाफ डु प्लेसिस की टीम ने वापसी की और इस टूर्नामेंट में पांच लगातार मुकाबले जीतने वाली इकलौती टीम बनी।
RCB बनाम CSK मैच देखने के लिए दुनियाभर के क्रिकेट फैंस का जोश हाई है। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को ना सिर्फ ये मुकाबला जीतना होगा बल्कि गणित पर भी ध्यान रखना होगा। आइए नजर डालते हैं उस समीकरण पर जिसके तहत RCB प्लेऑफ में अपनी सीट कन्फर्म कर सकती है।
RCB के लिए प्लेऑफ का समीकरण
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू पहले बल्लेबाजी करती है और मान लीजिए वो 200 का स्कोर खड़ा कर देती है तो उन्हें CSK की नेट रनरेट से आगे निकलने के लिए ये मुकाबला कम से कम 18 रन से जीतने की दरकार होगी। वहीं अगर 18 मई को होने वाले महामुकाबले में RCB पहले गेंदबाजी करती है और CSK उनके सामने 201 रनों का टारगेट सेट करती है तो उन्हें ये मैच 18.1 ओवर में यानि 11 गेंद शेष रहते जीतना होगा।
CSK के लिए प्लेऑफ का समीकरण
बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स की तो आईपीएल 2024 के पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन के बाद चेन्नई एक्सप्रेस की गाड़ी पटरी से उतर गई। अब आलम ये है कि प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उन्हें किसी भी कीमत पर अपना अंतिम ग्रुप मैच जीतना होगा। ये जरूर है कि अभी भी उनकी किस्मत उनके हाथ में है और RCB को हराते ही वो प्लेऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित कर लेगी।
बता दें कि आईपीएल 2024 के ओपनिंग मैच में दोनों टीमें आमने-सामने थी। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मैच में ऋतुराज गायकवाड़ की CSK ने RCB को 6 विकेट से हरा दिया था। रॉयल चैलेंजर्स की नजर हिसाब बराबर करने पर होगी, वहीं सीएसके उन्हें दूसरी बार पटखनी देकर प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक देगी। हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक कुल 32 मैच हुए हैं। CSK ने 21 मुकाबला जीता है, जबकि सिर्फ 10 मैचों में RCB को जीत मिली है।
इसे भी पढ़ें: जाते-जाते RCB का भला कर गई DC, प्लेऑफ का टिकट हुआ और आसान, बस करना होगा ये काम, समझें पूरा समीकरण
अपडेटेड 08:13 IST, May 15th 2024