sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:45 IST, March 18th 2024

IPL: CSK vs RCB के ओपनिंग मैच के टिकटों की भारी डिमांड, दिग्गज खिलाड़ी ने धोनी की टीम से मांगी मदद

IPL 2024 का पहला ही मैच ब्लॉकबस्टर होने वाला है, क्योंकि इसमें धोनी और कोहली आमने-सामने होंगे। CSK और RCB के बीच होने वाले इस मैच के टिकटों की भारी डिमांड है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
MS Dhoni & Virat Kohli
CSK और RCB के बीच IPL 2024 का ओपनिंग मैच | Image: ipl/bcci

IPL 2024: दुनिया की सबसे लोकप्रिय T20 लीग IPL की शुरुआत में अब महज 4 दिन बाकी हैं। 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मुकाबले से IPL 2024 सीजन का आगाज होगा। IPL के 17वें सीजन का पहला ही मैच ब्लॉकबस्टर होने वाला है, क्योंकि इसमें धोनी (Dhoni) और कोहली (Kohli) आमने-सामने होंगे। ऐसे में इस मैच के टिकटों की भारी डिमांड है। 

लोग CSK और RCB के बीच इस मैच को देखने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में होने वाले इस मुकाबले के टिकटों को लेकर मारामारी देखने को मिल रही है। इतना बुरा हाल है कि भारतीय दिग्गज क्रिकेटर और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) तक को टिकट नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसे में उन्होंने अब सोशल मीडिया पर धोनी (Dhoni) की टीम से मदद मांगी है। 

अश्विन ने बच्चों के लिए मांगे टिकट

इंग्लैंड के हालिया टेस्ट सीरीज में 500 विकेट लेकर इतिहास रचने वाले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन IPL खेलने को लेकर तैयार हैं। वो टूर्नामेंट में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से एक्शन में नजर आएंगे। उनकी टीम 24 मार्च को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मुकाबले से अपने IPL 2024 अभियान की शुरुआत करेगी, लेकिन अश्विन के बच्चे CSK और RCB के बीच 22 मार्च को होने वाला ओपनिंग मैच देखना चाहते हैं, जिसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है। अश्विन ने पोस्ट में लिखा- 

चेपॉक में CSK और RCB के बीच IPL 2024 के ओपनिंग मैच के लिए टिकट की काफी मांग है। मेरे बच्चे ओपनिंग सेरेमनी और मैच देखना चाहते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स कृपया मदद करें। 

बता दें कि अश्विन भी 5 बार की IPL विजेता चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं। अश्विन IPL के शुरुआती 8 सीजनों में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। 

ये भी पढ़ें- WPL चैंपियन बनी RCB तो विराट कोहली ने वीडियो कॉल पर दी बधाई, स्मृति मंधाना एंड टीम को बताया सुपरवुमन

अपडेटेड 17:24 IST, March 18th 2024