sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 19:44 IST, March 24th 2024

IPL 2024: रजवाड़ों के आगे नवाब पस्त, रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ को चटाई धूल

एक बार के विजेता राजस्थान रॉयल्स ने 2024 IPL अभियान की शानदार शुरुआत की है। राजस्थान ने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को धूल चटाई है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
Rajasthan Royals Wins Against Lucknow Super Giants
राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2024 के पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रन से हराया | Image: IPL
Advertisement

IPL 2024: संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) फ्रेंचाइजी ने IPL 2024 अभियान की धमाकेदार शुरुआत की है। राजस्थान ने घरेलू मैदान पर खेले गए ओपनिंग मैच में नवाबों की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को धूल चटाई है। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में हुए हाई स्कोरिंग मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने LSG को 20 रन से हराया है। राजस्थान ने लखनऊ को जीत के लिए 194 रन का लक्ष्य दिया, लेकिन LSG 20 ओवर में 173 रन ही बना सकी। 

राहुल-पूरन ने कोशिश रही नाकाम

लखनऊ की तरफ से कप्तान केएल राहुल और उप कप्तान निकोलस पूरन ने पूरी कोशिश की। उन्होंने टीम को जिताने के लिए जी जान लगा दी, लेकिन काम पूरा नहीं कर पाए। कप्तान केएल राहुल ने जहां 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 44 गेंदों पर 58 तो वहीं पूरन ने 4 चौकों और 4 छक्कों के दम पर 41 गेंदों पर 64 रन की तूफानी पारी खेली। दोनों ने न केवल विकेटों के गिरने का सिलसिला रोका, बल्कि पांचवें विकेट के लिए 85 रन की शानदार साझेदारी भी की, जिसने टीम की उम्मीदें बढ़ाईं। राहुल और पूरन मैच को करीब लेकर गए, लेकिन गेंदों और रनों का फासला ज्यादा होने के कारण वो जीत नहीं दिला पाए। 

राजस्थान की शानदार गेंदबाजी 

राजस्थान रॉयल्स ने बैटिंग में शानदार प्रदर्शन के बाद गेंदबाजी में जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया। राजस्थान रॉयल्स के लिए ट्रेंट बोल्ट ने सर्वाधिक 2, जबकि अश्विन, चहल, संदीप और बर्गर ने 1-1 विकेट लिया। शुरुआत से ही टीम ने कसी हुई गेंदबाजी की और एक के बाद एक लखनऊ के 4 विकेट चटका दिए। 60 के स्कोर पर LSG ने अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। दिग्गज तेज गेंदबाज बोल्ट ने क्विंटन डी कॉक और देवदत्त पडिक्कल को आउट कर लखनऊ को शुरुआत झटके दिए और फिर बाकी गेंदबाजों ने कमाल किया। 

संजू सैमसन ने बनाया तूफानी अर्धशतक

इससे पहले बल्लेबाजी में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने तूफानी अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 3 चौकों और 6 छक्कों के दम पर 52 गेंदों पर 82 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं रियान पराग ने 1 चौके और 3 छक्कों के सहारे 29 गेंदों पर 43 रन विस्फोटक पारी खेली। वहीं ध्रुव जुरेल ने 1 चौके और 1 छक्के की बदौलत अंत में 12 गेंदों पर ताबड़तोड़ 20 रन बनाए। इन तीनों बल्लेबाजों की जबरदस्त पारियों के दम पर राजस्थान ने लखनऊ के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट पर 193 रन बनाए।

ये भी पढ़ें- क्या पाकिस्तान जाएगी भारतीय क्रिकेट टीम? PCB ने ऐसा क्या बोला, जिसके बाद शुरू हुई चर्चा

19:28 IST, March 24th 2024