sb.scorecardresearch

Published 16:15 IST, May 15th 2024

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स की रातों रात चमकी किस्मत; बैठे-बिठाए कैसे मिला प्लेऑफ का टिकट?

IPL के मौजूदा सीजन में प्लेऑफ के लिए जहां सभी टीमों को जद्दोजहद करनी पड़ रही है, वहीं राजस्थान रॉयल्स को बैठे बिठाए प्लेऑफ का टिकट मिल गया है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
Rajasthan Royals Qualify For IPL Playoffs
राजस्थान रॉयल्स ने IPL प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई | Image: IPL

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। IPL प्लेऑफ की दौड़ पेचीदा होती जा रही है। जहां एक ओर सारी टीमें प्लेऑफ के लिए जी जान लगा रही हैं तो वहीं इस बीच राजस्थान रॉयल्स को बैठे बिठाए प्लेऑफ का टिकट मिल गया है।

संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अपना आखिरी मैच 12 मई को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेला था, जिसमें उसे 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन राजस्थान रॉयल्स की रातों रात किस्मत चमकी है और बिना कुछ किए IPL 2024 के प्लेऑफ में क्वालीफाई कर गई है। ऐसा कैसे हुआ, आइए आपको भी बताते हैं। 

राजस्थान को कैसे मिला प्लेऑफ का टिकट?

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) IPL के मौजूदा सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई है। खास बात ये है कि राजस्थान को प्लेऑफ का टिकट अपनी मेहनत से नहीं, बल्कि दूसरी टीम की वजह से मिला है। दरअसल दिल्ली कैपिटल्स (DC) की लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) पर जीत के साथ राजस्थान ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। 

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) और केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मंगलवार, 14 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भिड़ंत हुई। इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने लखनऊ को 19 रन से हराया। दिल्ली को बेशक इस जीत से बड़ा फायदा नहीं हुआ, लेकिन राजस्थान रॉयल्स की लॉटरी लग गई, क्योंकि दिल्ली की इस जीत के साथ राजस्थान को IPL प्लेऑफ का टिकट मिल गया।

राजस्थान के प्लेऑफ में पहुंचने का समीकरण

दिल्ली की जीत से राजस्थान को प्लेऑफ का क्वालीफिकेशन कैसे मिला। अब आपको ये समझाते हैं। राजस्थान रॉयल्स इस वक्त 12 मैचों में 16 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। राजस्थान रॉयल्स के क्वालीफाई करने का कारण उसके 16 अंक हैं। दरअसल अब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ही 16 अंक पर पहुंच सकते हैं। लखनऊ के पास 16 अंकों पर पहुंचने का मौका था, लेकिन दिल्ली से हारने के बाद अब वो सिर्फ 14 अंक तक ही पहुंच सकता है। CSK और SRH के इस समय 14 अंक हैं और दोनों ही टीमें 16 अंक तक आ सकती हैं। वहीं राजस्थान अब अपने अगले दो मैच हार भी जाए तो वो ज्यादा से ज्यादा चौथे नंबर पर खिसक सकती है। यही वजह है कि राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में पहुंच गई है। 

ये भी पढ़ें- IPL 2024: प्लेऑफ में एंट्री की राह ताक रहे राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, संकट से कैसे उबरेगी टीम?

Updated 16:47 IST, May 15th 2024