sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 23:30 IST, April 3rd 2024

IPL 2024: ‘उसके पास कुछ ऐसा, जिसे…’ रफ्तार के सौदागर मयंक पर बोले रबाडा

साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने नई IPL सनसनी मयंक यादव से प्रभावित होकर बड़ा बयान दिया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
Kagiso Rabada Comment on Mayank Yadav
मयंक यादव पर बोले कैगिसो रबाडा | Image: IPL

Kagiso Rabada on Mayank Yadav: IPL की नई सनसनी मयंक यादव की तेज गति और सटीक गेंदबाजी से बेहद प्रभावित साउथ अफ्रीका और पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा इस तेज गेंदबाजी सनसनी को T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम में संभावित चयन के रूप में देखते हैं।

दिल्ली का ये 21 वर्षीय खिलाड़ी हर मैच में गति के नए कीर्तिमान बना रहा है और मंगलवार की रात उसने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी। उन्होंने अपने पहले सीजन में लगातार दूसरी बार मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब जीता जिससे लखनऊ सुपर जायंट्स को शानदार जीत मिली।

रबाडा की टीम पंजाब किंग्स को पिछले हफ्ते मयंक की शॉर्ट-पिच गेंदों की बौछार का सामना करना पड़ा था जब डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने 3 विकेट चटकाए थे। खेल के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से रबादा की सटीक गेंदबाजी पर बात की।

मयंक की गेंदबाजी की जमकर तारीफ

रबादा ने पीटीआई के साथ बातचीत में कहा-

उसके पास कुछ ऐसा है जिसे आप खरीद नहीं सकते और वह है उसकी गति। वह इसका फायदा उठा रहा है और काफी अच्छी तरह ऐसा कर रहा है। वो जिस लेंथ से गेंदबाजी करता है, उसकी योजना स्पष्ट है और अब बल्लेबाजों को इसका पता चल जाएगा कि वह क्या कर सकता है लेकिन यह स्पष्ट है कि उनके पास जबरदस्त गति है और ऐसा लगता है कि वह नियंत्रित कर सकते हैं कि वह कहां गेंदबाजी करना चाहता है। उसके पास गति और नियंत्रण है और वह अपनी भूमिका को समझता है। इसलिए जब आपके पास स्पष्टता है तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि वह इस तरह का प्रदर्शन कर रहा है।

21 साल के मयंक ने IPL में अब तक केवल दो मैच खेले हैं, लेकिन अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले T20 विश्व कप के लिए भारत की टीम में उनके संभावित चयन को लेकर काफी चर्चा हो रही है और रबाडा को भी लगता है कि उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। IPL 2024 सीजन काफी महत्वपूर्ण हो गया है, क्योंकि इसके ठीक बाद जून में टी20 विश्व कप होगा, जहां रबाडा साउथ अफ्रीका को पहला ICC खिताब दिलाने की कोशिश करेंगे, लेकिन इससे पहले वो इस सीजन में पंजाब किंग्स के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

ये भी पढ़ें- IPL 2024: टेंशनों के बीच मुंबई इंडियंस को मिली राहत, ये खबर देख खुश हो जाएगा दिल

अपडेटेड 23:30 IST, April 3rd 2024